Page Loader
कर्नाटक: भाजपा ने बिना अनुमति ऑस्ट्रेलियाई गायक के गीत से बनाई प्रधानमंत्री मोदी की रील, हटाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बनाई रील पर ऑस्ट्रेलियाई गायक की आपत्ति

कर्नाटक: भाजपा ने बिना अनुमति ऑस्ट्रेलियाई गायक के गीत से बनाई प्रधानमंत्री मोदी की रील, हटाई

लेखन गजेंद्र
Feb 23, 2024
01:36 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक में भाजपा ने ऑस्ट्रेलियाई गायक और गीतकार लेंका क्रिपैक के लोकप्रिय गीत 'एवरीथिंग एट वंस' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्माकर उसे इंस्टाग्राम पर साझा किया तो विवाद हो गया। फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, गायक लेंका क्रिपैक ने बिना अनुमति के उनके गाने का उपयोग करने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद भाजपा ने इस रील को इंस्टाग्राम से हटा दिया। हटाई गई रील के साथ लेंका की आपत्ति की टिप्पणी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।

आपत्ति

क्रिपैक ने आपत्ति जताते हुए क्या कहा?

इंस्टाग्राम पर क्रिपैक ने रील पर अपनी आपत्ति जताते हुए कमेंट किया, 'मैंने इस गाने के इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी है।' इस पर एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने अपशब्दों का प्रयोग कर लिखा, 'यह रील है... कोई आपकी मंजूरी क्यों मांगेगा?' क्रिपैक ने जवाब दिया, 'यदि कोई विज्ञापन या राजनीतिक संदेश है तो आपको अनुमति की आवश्यकता है।' इस पर काफी लोगों ने क्रिपैक का समर्थन किया। 'एवरीथिंग एट वंस' क्रिपैक के मशहूर गीतों में से एक है।

ट्विटर पोस्ट

देखें वीडियो