
कर्नाटक: भाजपा सांसद ने चुनाव जीतने पर बांटी शराब, आबकारी विभाग ने दी थी अनुमति
क्या है खबर?
कर्नाटक के चिकबल्लापुर में नवनिर्वाचित भाजपा सांसद के सुधाकर की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। उन्होंने चुनाव जीतने के जश्न में लोगों को दिल खोलकर शराब बांटी है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सुरक्षाकर्मी लगाकर शराब की बोतलें बांट रहे हैं और शराब लेने के लिए लोगों की कतार दिख रही है।
शराब नेलमंगला के पास बावीकेरे गांव में जनता दल सेक्युलर (JDS) नेता एचडी रेवन्ना की कृषि भूमि पर बांटी गई।
शराब पार्टी
पुलिस ने कहा- आबकारी विभाग ने दी थी अनुमति
घटना का वीडियो सामने आने के बाद बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP) सीके बाबा कहते हैं कि कार्यक्रम की अनुमति आबकारी विभाग ने अनुमति दी थी और पुलिस को व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस विभाग की कोई गलती नहीं है, अनुमति देने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है।
बता दें कि पार्टी के दौरान 150 पेटी बीयर और 50 पेटी व्हीस्की बांटी गई और लोगों को शाकाहारी भोजन कराया गया।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखें शराब पार्टी के अलग-अलग दृश्य
Sanskaari Alcohol distribution to Sanskaari party supporters. No Sanskaari News Agency or News Channel will report on this.
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) July 8, 2024
BJP Organizers distributing alcohol to supporters. A truckload of alcohol brought in for the BJP event to distribute it to people during a thanksgiving… pic.twitter.com/9tTC1d6wIv