कर्नाटक: भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने कहा- हमें एक भी मुस्लिम वोट नहीं चाहिए
कर्नाटक चुनाव के प्रचार के दौरान राज्य की भाजपा सरकार में मंत्री रहे केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी एक भी मुस्लिम वोट नहीं चाहती है। ईश्वरप्पा शिवमोग्गा में वीरशैव-लिंगायत बैठक में धर्मांतरण के मुद्दे पर बोल रहे थे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे। ईश्वरप्पा ने कहा, "मैं आपको कहना चाहता हूं कि हमें एक भी मुस्लिम वोट की जरूरत नहीं है, लेकिन हमने स्वास्थ्य और शैक्षिक मामलों में बहुत मदद की है।"
हम हिंदुओं को नीचा और मुसलमानों को श्रेष्ठ बनाने की अनुमति नहीं देंगे- ईश्वरप्पा
ईश्वरप्पा ने कहा, "येदियुरप्पा लिंगायत समेत हिंदुओं के आदर्श नेता हैं। वह एक सच्चे हिंदू हैं। पार्टी के उम्मीदवार चन्नबसप्पा ऐसे नेता हैं, जो शहर में हिंदू समुदाय का निर्माण कर सकते हैं। कई लोग मुझसे कहते हैं कि अगर कोई और पार्टी जीतती है तो हिंदुओं की सुरक्षा नहीं होगी। हम हिंदुओं को नीचा और मुसलमानों को श्रेष्ठ बनाने की अनुमति नहीं देंगे।" बता दें कि ईश्वरप्पा अपने विवादित बयानों के लिए पहले भी सुर्खियों में रहे हैं।