कर्नाटक चुनाव: एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल परिवार का गढ़ माने जाने वाली सीट से हारे
क्या है खबर?
कर्नाटक चुनाव में रामनगरम सीट पर जनता दल सेक्युलर (JDS) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को हार का मुंह देखना पड़ा।
यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार एचए इकबाल हुसैन ने निखिल को 10,715 वोट से हराया। निखिल को 76,975 वोट मिले, जबकि हुसैन को 87,690 वोट मिले। तीसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार गौतम गौड़ा रहे।
निखिल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मांड्या सीट से भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता अंबरीश से हार गए थे।
हार
देवगौड़ा परिवार का गढ़ मानी जाती है रामनगरम सीट
रामनगरम जिला मुख्यालय है और इसे देवगौड़ा परिवार का गढ़ माना जाता रहा है। वर्ष 2004 से एचडी कुमारस्वामी लगातार यहां से जीतते आ रहे थे।
कन्नड़ फिल्म अभिनेता निखिल कुमारस्वामी यहां से पहली बार चुनाव लड़े थे। इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में एचडी कुमारस्वामी ने एचए लक्कल हुसैन को 22,636 वोट से मात दी थी।
इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी 1994 के चुनाव में जीत दर्ज की थी।