आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कैलाश गहलोत भाजपा में शामिल हुए, कल दिया था इस्तीफा
दिल्ली की सरकार में शामिल कैलाश गहलोत सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। उनको केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ना आसान कदम नहीं था। उन्होंने सफाई दी, "लोग कह रहे हैं कि मैंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) या अन्य दबाव में निर्णय लिया है, जबकि सच्चाई यह है कि मैंने आज तक कोई निर्णय दबाव में नहीं लिया है और कोई काम नहीं किया।"
कल दिया था दिल्ली सरकार के मंत्रिपरिषद और AAP से इस्तीफा
गहलोत ने रविवार को अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर AAP और दिल्ली सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पत्र में लिखा, "शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीब विवाद हैं, जो सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं। दुखद है कि हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे। यमुना अब ज्यादा प्रदूषित है, केंद्र से लड़ने के कारण दिल्ली की प्रगति नहीं हो सकती।"