अविश्वास प्रस्ताव: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कांग्रेस की मोहब्बत की नहीं, भ्रष्टाचार और झूठ की दुकान
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोलते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट हो गया कि इन लोगों (विपक्ष) को न देश, न प्रधानमंत्री और न राष्ट्रपति पद की चिंता है। इनको केवल अपनी हैसियत की चिंता है।" उन्होंने कहा, "मुझे 20 साल संसद में हो गए, लेकिन ऐसा दृश्य नहीं देखा, जो प्रधानमंत्री के लिए शब्द इस्तेमाल किए गए। इनको सदन नहीं, जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए।"
ये केवल दुकान का नाम बदलते हैं, सामान वही- सिंधिया
सिंधिया ने कहा, "वे (कांग्रेस) कहते हैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान लाएंगे। इनकी दुकान भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टिकरण, अहंकार की दुकान है। यह केवल दुकान का नाम बदलते हैं, लेकिन सामान वही रहता है।" सिंधिया ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर के बारे में नहीं, बल्कि अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का बहाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद के बाहर मणिपुर की स्थिति पर संवेदनशील बयान दिया, लेकिन वे संसद के अंदर बुलवाने पर अड़े हुए हैं।