Page Loader
क्या कांग्रेस से नाराज हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया? ट्विटर बायो से हटाया पार्टी का नाम

क्या कांग्रेस से नाराज हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया? ट्विटर बायो से हटाया पार्टी का नाम

Nov 25, 2019
02:39 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो से पार्टी का नाम हटा लिया है। अब उन्होंने अपने बायो में खुद को लोकसेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है। इससे पहले उन्होंने खुद को पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री लिखा हुआ है। उनका यह कदम प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई बैठक के साथ सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 2-3 दिन पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी।

समर्थन

सिंधिया ने किया था अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भाजपा का समर्थन

कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्या के बीच पिछले कुछ समय से टकराव जारी है। हाल ही में सिंधिया ने कमलनाथ को पत्र लिखकर पार्टी के घोषणा-पत्र और लोगों की समस्याओं की तरफ से ध्यान दिलाया था। इससे पहले सिंधिया ने अनुच्छेद 370 में बदलाव के मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे पर कोई सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए।

जानकारी

सिंधिया ने दी सफाई

अपने ट्विटर बायो में बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने कहा, "एक महीने पहले मैंने ट्विटर बायो में बदलाव किया था। लोगों की सलाह पर मैंने अपना बायो को छोटा किया है। इस संबंध में अफवाहें आधारहीन है।"

ट्विटर पोस्ट

सिंधिया ने अफवाह बताकर किया खंडन

मध्य प्रदेश

कांग्रेस के 20 विधायक गायब होने की खबरें

इसी बीच ऐसी भी खबरें हैं कि मध्य प्रदेश के 20 कांग्रेस विधायक गायब है और उनसे पिछले दो दिनों से कोई संपर्क नहीं हो रहा है। ये विधायक सिंधिया खेमे के बताये जा रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि सिंधिया और कमलनाथ के बीच लगातार टकराव की खबरें आती रही हैं। सिंधिया खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन हाई कमान के आदेश के आगे उन्हें झुकना पड़ा।