सिंधिया ने कमलनाथ पर लगाया उन्हें कुत्ता कहने का आरोप, कहा- हां, मैं जनता का कुत्ता
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में दिन-प्रतिदिन भाषा का स्तर नीचे गिरता जा रहा है और अब भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर उन्हें कुत्ता कहने का आरोप लगाया है। कमलनाथ के इस कथित बयान का जबाव देते हुए सिंधिया ने एक सभा में कहा, "हां, मैं कुत्ता हूं क्योंकि मेरी मालिक मेरी जनता है।" सिंधिया ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति उनके मालिक (जनता) के साथ गलत करेगा तो ये कुत्ता (सिंधिया) उस व्यक्ति को काटेगा।
सिंधिया बोले- कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है
शनिवार को अशोक नगर में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद सिंधिया ने कहा, "कमलनाथ जी यहां अशोक नगर में आए और कहा कि मैं कुत्ता हूं। हां, कमलनाथ जी सुन लीजिए मैं कुत्ता हूं क्योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है जिसकी मैं सेवा करता हूं।" सिंधिया ने आगे कहा, "हां कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं क्योंकि कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है।"
"मुझे गर्व है कि मैं जनता का कुत्ता हू्ं"
कमलनाथ पर हमला जारी रखते हुए सिंधिया ने आगे कहा, "हां कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक को उंगली दिखाए और मालिक के साथ भ्रष्टाचार और विनाशकारी नीति दिखाए तो ये कुत्ता उस व्यक्ति को काटेगा। हां मैं कुत्ता हूं, मुझे गर्व है कि मैं अपनी जनता का कुत्ता हूं।" इस भाषण के दौरान वहां बैठी जनता ने सिंधिया की हर एक लाइन पर जमकर तालियां बजाईं।
सुनें सिंधिया ने क्या कहा
कांग्रेस ने आरोपों को नकारा, कहा- कमलनाथ ने ऐसा नहीं कहा
सिंधिया के इन आरोपों के बीच कांग्रेस ने सफाई देते हुए कमलनाथ के उन्हें कुत्ता कहने के आरोपों को नकारा है। कमलनाथ के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा, "कमलनाथ ने अपने भाषणों में ये शब्द किसी के लिए भी इस्तेमाल नहीं किया है।" बता दें कि कमलनाथ पहले से ही एक भाजपा नेत्री को "आइटम" कहने के लिए विवादों में हैं और चुनाव आयोग ने उन्हें स्टार प्रचारक के पद से हटा दिया है।
दूसरे कांग्रेस नेता का इशारों में सिंधिया को "कुत्ता" कहने का वीडियो वायरल
हालांकि इस बीच एक अन्य कांग्रेस नेता की वीडियो क्लिप सामने आई है जिसमें उन्हें इशारों में सिंधिया को "कुत्ता" कहते हुए सुना जा सकता है। इस क्लिप में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अशोकर नगर में ही एक सभा को संबोेधित करते हुए कह रहा हैं, "जब कमलनाथ जी यहां के एक माफिया डॉन के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश कर रहे थे, तब किसी ने एक वफादार कुत्ते की तरह उसका बचाव किया।"
मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे हैं उपचुनाव
बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इनमें से 22 सीटें सिंधिया की कांग्रेस से बगावत के बाद उनके खेमे के विधायकों के इस्तीफा देने से खाली हुई हैं, वहीं तीन अन्य विधायक बाद में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। बाकी तीन सीटें विधायकों की मौत से खाली हुई हैं। इन सभी सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होनी है और नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।