आंध्र प्रदेश: जूनियर एनटीआर के प्रशंसक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, YSR कांग्रेस पर उठे सवाल
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के चिंतालुरु में स्टार अभिनेता जूनियर एनटीआर के 20 वर्षीय प्रशंसक श्याम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद युवजन सत्तारूढ़ श्रमिक रायथू (YSR) कांग्रेस पार्टी सवालों के घेरे में है।
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, 'श्याम के असामयिक निधन से दुख हुआ। उनकी मौत से जुड़ी संदिग्ध परिस्थितियां चिंताजनक हैं। आरोप है कि इसमें YSRCP के सदस्य शामिल हैं।'
सवाल
क्या है मामला?
श्याम 25 जून को अपने घर के कमरे में मृत पाया गया था। उसके गले में फंदा लगा था और कलाई कटी हुई थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था, जबकि इसे हत्या बताकर सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है।
श्याम ने इस साल मार्च में हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान जूनियर एनटीआर को गले लगाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को धक्का दे दिया था और इसकी वीडियो खूब वायरल हुई थी।