
जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र से दिया जवाब, राहुल गांधी को बताया "असफल उत्पाद"
क्या है खबर?
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भड़ाकाऊ बयानबाजी के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आलोचना की है।
नड्डा ने पत्र में राहुल गांधी को "असफल उत्पाद" बताते हुए उनको सही ठहराने के लिए खड़गे पर निशाना साधा और पत्र की एक प्रति एक्स पर साझा की है।
बता दें कि खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर राहुल के खिलाफ बयानों पर चिंता जताई थी।
पत्र
नड्डा ने पत्र में क्या लिखा?
जेपी नड्डा ने खड़गे को लिखा, 'आपने अपने असफल उत्पाद को चमकाने के प्रयास में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, जिसे जनता द्वारा बार-बार खारिज किया गया और राजनीतिक मजबूरी के कारण एक बार फिर बाजार में उतारा है। पत्र को पढ़कर ऐसा लगा जैसे आपकी कही बातें यथार्थ और सत्य से कोसों दूर हैं। ऐसा लगता है कि आप या तो राहुल गांधी सहित अपने नेताओं के कार्यों को भूल गए या फिर जानबूझकर उन्हें नजरअंदाज कर दिया है।'
ट्विटर पोस्ट
पढ़िए, जेपी नड्डा का पूरा पत्र
‘आदरणीय खड़गे जी, जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के प्रधानमंत्री सहित पूरे OBC समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा हो, देश के प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का रहा हो, उस राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश आप किस मजबूरी के चलते कर रहे हैं?’
— BJP (@BJP4India) September 19, 2024
भाजपा… pic.twitter.com/pRySjmeg2F
नाराजगी
खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन पर लिखा था पत्र
मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन (17 नवंबर) पर उनको एक पत्र लिखकर कहा था, "मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा और आपके सहयोगी दलों के नेताओं ने राहुल गांधी के लिए जिस हिंसक शब्दों का इस्तेमाल किया है वह भविष्य के लिए घातक है। विश्व हैरान है कि केंद्रीय राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश के एक मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को नंबर एक आतंकवादी कहा है। मेरा अनुरोध है कि इन पर अंकुश लगाएं।"
विवाद
क्या है राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान का मामला?
केंद्रीय मंत्री बिट्टू और रघुराज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर राहुल को "देश का नंबर एक आतंकवादी" बताया था।
भाजपा नेता तरविंदर ने एक जनसभा में कहा था, "राहुल बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादा (इंदिरा गांधी) का हुआ था।"
शिवसेना नेता संजय गायकवाड़ ने राहुल की जीभ काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी।