
राज्यसभा में जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ पर साधा निशाना, बोलीं- आपकी टोन ठीक नहीं
क्या है खबर?
राज्यसभा में गुरुवार को विपक्षी सांसदों के रवैये से नाराज सभापति जगदीप धनखड़ के सदन छोड़ने के बाद शुक्रवार को फिर स्थिति बिगड़ गई।
समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद जया बच्चन ने सभापति धनखड़ को निशाने पर लेते हुए कहा, "मैं कलाकार हूं इसलिए बॉडी लैंग्वेज और हावभाव समझती हूं, मुझे माफ कीजिएगा सर, लेकिन आपकी टोन सही नहीं। हम सब एक-दूसरे के सहयोगी हैं।"
बच्चन के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया।
जवाब
जया बच्चन के आरोपों का सभापति ने क्या दिया जवाब
जया बच्चन के आरोपों पर सभापति धनखड़ ने अंग्रेजी में कहा, "जयाजी, आपने महान उपलब्धि हासिल की है, आप जानती हैं कि एक कलाकार निर्देशक का विषय है। मैं रोज देख रहा हूं, लेकिन आप मेरी टोन को कह रही हैं। मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। आप चर्चित शख्सियत हैं, लेकिन आपको नियम मानने पड़ेंगे।"
विपक्ष ने सभापति से कहा कि बच्चन एक वरिष्ठ सांसद हैं, उनको सेलीब्रिटी कैसे कहा गया। इसके बाद विपक्ष ने सदन का बर्हिगमन किया।
ट्विटर पोस्ट
राज्यसभा में जया बच्चन और सभापति में नोंकझोक
Jaya Bacchan - ''Aapka tone sahi nhi hai...''
— Ankit (@iAnkitSna) August 9, 2024
''You may be a celebrity but you need to understand the decorum''
-- VP Dhankad Sahab
VP Sahab should be elevated to Lok Sabha!! pic.twitter.com/tYOdtkTA6f