
राज्यसभा में अपने नाम को लेकर फिर भड़की जया बच्चन, सभापति ने दी बदलने की सलाह
क्या है खबर?
राज्यसभा में सोमवार को एक बार फिर सांसद जया बच्चन अपने नाम को लेकर भड़क गईं। इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने उनको नाम बदलने की सलाह दी।
सभापति धनखड़ ने जैसे ही उनका नाम जया अमिताभ बच्चन पुकार, सांसद ने खड़े होकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि आपको अमिताभ का मतलब पता है?
इस पर सभापति ने कहा कि आप नाम बदल दीजिए, यहां बदलवा दिया जाएगा। सभापति ने सभी को नाम बदलने की प्रक्रिया भी समझाई।
आपत्ति
जया बोलीं- मुझे अमिताभ पर गर्व है, लेकिन यह ड्रामा आप लोगों ने शुरू किया
राज्यसभा में प्रश्न काल के दौरान समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद ने अपना नाम जया अमिताभ बच्चन पुकारे जाने पर कहा, "उन्हें अपने नाम, अपने पति अमिताभ और उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। यह एक आभा है, जो मिट नहीं सकती, लेकिन यह ड्रामा आप लोगों ने नया शुरू किया है। पहले नहीं था। मैं इसके खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यह गलत है।"
इस दौरान सभापति धनखड़ ने बताया कि वह पहले अपनी पत्नी का नाम लगाते थे।
ट्विटर पोस्ट
राज्यसभा में नाराज हुईं जया
नाम पसंद नहीं तो बदल लो 'जया अमिताभ बच्चन' 😂 pic.twitter.com/g2bUoCCFQ8
— Prakash (@Gujju_Er) August 5, 2024
जानकारी
पहले भी नाराजगी जता चुकी हैं जया बच्चन
जया बच्चन इससे पहले उपसभापति हरिवंश द्वारा पूरा नाम पुकारे जाने पर आपत्ति जताई थी। हालांकि, इसके एक दिन बाद जया ने राज्यसभा में खुद को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था, जिस पर सभापति समेत सभी लोग ठहाके मार के हंस पड़े थे।