
बचकाना बयान देकर घिरे लद्दाख के सांसद, कहा- UN में लद्दाख का मुद्दा उठना अच्छी बात
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद लोकसभा में भाषण देकर वाह-वाही लूटने वाले लद्दाख के सांसद एक बार फिर चर्चा में है।
दरअसल, यहां से सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी के फैसलों के कारण लद्दाख पर संयुक्त राष्ट्र में चर्चा हो रही है।
आमतौर पर संयुक्त राष्ट्र में विवादित मुद्दों पर चर्चा होती है। ऐसे में सेरिंग का यह बयान लोगों के गले नहीं उतर रहा है।
बयान
ये है सेरिंग का पूरा बयान
लद्दाख से भाजपा सांसद सेरिंग ने कहा, "मुझे खुशी है कि मोदी जी के नेतृत्व में लिए फैसले के कारण लद्दाख पर संयुक्त राष्ट्र (UN) में चर्चा हो रही है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तब लद्दाख पर संसद में भी चर्चा नहीं होती थी, संयुक्त राष्ट्र की बात ही छोड़िये।"
दरअसल, कश्मीर के मुद्दे पर हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अनौपचारिक बैठक में चीन ने लद्दाख का मुद्दा उठाया था।
ट्विटर पोस्ट
UN में लद्दाख का मुद्दा उठना खुशी की बात- सेरिंग
BJP MP from Ladakh, Jamyang Tsering Namgyal on UNSC discussion on Kashmir: I'm happy that due to the decision taken under Modi ji's leadership, Ladakh is being discussed in UN. Earlier when Congress was in power, Ladakh was not even discussed in Parliament let alone the UN. pic.twitter.com/BaDDbLgBm1
— ANI (@ANI) August 17, 2019
जानकारी
चीन ने लद्दाख को लेकर क्या कहा?
UNSC की बैठक में चीन ने लद्दाख का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लद्दाख से भी अनुच्छेद 370 हटा है और वह इसे अपनी संप्रभुता पर हमला मानता है। जबकि असल में लद्दाख ने भारत सरकार के इस कदम का समर्थन किया है।
बयान
भारत सरकार के साथ लद्दाख के लोग- सेरिंग
शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परमाणु नीति में बदलाव के संकेत देते हुए कहा था कि अब तक भारत 'नो फर्स्ट यूज' की नीति पर चलता था, लेकिन भविष्य में यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है।
इस पर सेरिंग ने कहा कि लद्दाख के लोग भारत सरकार के हर फैसले के साथ खड़े हैं। युद्ध नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर देशहित में ऐसा होता है तो लद्दाख के लोग निर्णय का समर्थन करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
स्वतंत्रता दिवस पर इस अंदाज में दिखे सेरिंग
#WATCH BJP MP from Ladakh, Jamyang Tsering Namgyal (in front) dances while celebrating 73rd #IndiaIndependenceDay, in Leh. pic.twitter.com/KkcNoarPPB
— ANI (@ANI) August 15, 2019
लोकसभा में भाषण
लोकसभा सेरिंग के भाषण के मुरीद हुए थे प्रधानमंत्री मोदी
34 वर्षीय सेरिंग पहली बार सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला उनके अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर चर्चा के दौरान दिए भाषण के मुरीद हो गए थे।
सेरिंग ने लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का स्वागत किया और अपने भाषण में जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने लद्दाख के लोगों के साथ भेदभाव किया है।
भाषण
केंद्रीय मंत्रियों ने शेयर किया सेरिंग का भाषण
अपने भाषण में सेरिंग ने कहा कि कुछ लोगों को चिंता है कि उनका झंडा चला गया। "उन्हें बता दूं कि लद्दाख के लोगों ने 2011 में ही वह झंडा हटा दिया था क्योंकि वो भारत के अटूट अंग बनना चाहते थे।"
अपने भाषण के आखिर में उन्होंने कहा, "देश के लिए प्यार है तो जताया करो, किसी का इंतजार मत करो।"
कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सेरिंग के इस भाषण को शेयर किया था।