Page Loader
जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला विधायक दल का नेता चुने गए, 4 निर्दलीय विधायकों का JKNC को समर्थन
जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना गया

जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला विधायक दल का नेता चुने गए, 4 निर्दलीय विधायकों का JKNC को समर्थन

लेखन गजेंद्र
Oct 10, 2024
04:11 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) की गुरुवार को विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना गया है। साथ ही 4 निर्दलीय विधायकों ने भी JKNC को अपना समर्थन दिया है। उमर अब्दुल्ला ने बैठक के बाद इसकी जानकारी देते हुए बताया कि JKNC की बैठक में विधायकों ने उन पर भरोसा जाता है और विधायक दल का नेता चुना है।

बैठक

कांग्रेस के विधायकों से भी करेंगे बात

उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि कांग्रेस से भी बातचीत चल रही है, ताकि उनके विधायकों का भी समर्थन मिले। उमर ने बताया कि फिलहाल 4 निर्दलीय विधायकों ने उनकी पार्टी को अपना समर्थन दिया है, जिससे उनके विधायकों की संख्या अब 46 हो गई है। बता दें कि उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर JKNC के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला पहले ही अपनी राय दे चुके हैं। जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।

परिणाम

क्या रहा जम्मू-कश्मीर का चुनाव परिणाम?

जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था, जिसमें JKNC को सबसे अधिक 42 सीटें मिली हैं। इसके बाद भाजपा ने 29 सीटें जीती हैं। कांग्रेस ने 6 और महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने 3 सीटें जीती हैं। 1 सीट जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने और 7 सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती है। 2014 के चुनाव में PDP 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जिसने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।