कश्मीर: भारत जोड़ो यात्रा पर बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा- सुरक्षा-व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं
कश्मीर पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि यहां सुरक्षा-व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं होगी और सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। सिन्हा ने यह बात श्रीनगर से 12 किलोमीटर दूर जेवान में कश्मीर प्रवासी कर्मचारियों के लिए आवासीय परियोजना का शिलान्यास करते हुए पत्रकारों से कही। राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी।
यात्रा से जुड़े शिवसेना सांसद संजय राउत, राहुल ने पहना रेनकोट
भारत जोड़ो यात्रा में शुक्रवार को शिवसेना सांसद संजय राउत भी शामिल हो गए। राउत ने कठुआ में हातली मोड़ पर राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाया। यात्रा शुक्रवार को चडवाल पर विश्राम करेगी और अगले दिन सुबह हीरानगर से दुग्गर हवेली के लिए चलेगी। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कश्मीर में हल्की बारिश के बीच राहुल को यात्रा के 126 दिन बाद सफेद टी-शर्ट की बजाय काले रंग के रेनकोट में देखा गया।