जम्मू-कश्मीर: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट छोड़ी, गांदरबल से बने रहेंगे विधायक
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट को छोड़ दिया है। अब वह गांदरबल के विधायक बने रहेंगे। उमर चुनाव में बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों पर विजय प्राप्त की थी। उमर के इस्तीफा देने के बाद प्रो-टेम स्पीकर मुबारक गुल ने इसकी जानकारी सोमवार को विधानसभा में दी। बडगाम सीट छोड़ने से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के पास अब 41 सीटें हैं। इसके अलावा पार्टी के पास कांग्रेस के 6 समेत अन्य विधायकों का समर्थन है।
अब्दुल्ला परिवार का गढ़ है गांदरबल सीट
गांदरबल सीट को अब्दुल्ला परिवार का गढ़ माना जाता है, इसलिए उमर ने इसी सीट को अपने निर्वाचन क्षेत्र के रूप में बनाए रखा है। उमर इससे पहले भी गांदरबल सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और 2009 से 2014 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का पद संभाला था। उमर का यह कदम रणनीतिक रूप से जरूरी माना जा रहा है, जिसका उनकी पार्टी ने समर्थन किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में उमर बारामूला से हारे थे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीती थी 42 सीटें
जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में JKNC ने कुल 42 सीटें जीती थीं। पार्टी के पास कांग्रेस के 6, आम आदमी पार्टी के 1 और कम्युनिस्ट पार्टी के 1 विधायक का समर्थन है। इसके अलावा 5 निर्दलीय विधायकों ने भी JKNC को अपना समर्थन देने की घोषणा की। JKNC के पास अब 41 सीटें हैं, लेकिन समर्थन भरपूर है। भाजपा ने 29 सीटें हैं, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने 3 सीटें जीती हैं।