LOADING...
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 के प्रस्ताव को लेकर विधायकों के बीच हाथापाई
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर हंगामा (फाइल तस्वीर: एक्स/@ranutha01883817)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 के प्रस्ताव को लेकर विधायकों के बीच हाथापाई

लेखन गजेंद्र
Nov 07, 2024
10:38 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में गुरुवार को अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में लाए गए प्रस्ताव को लेकर खूब हंगामा हुआ। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई हुई और धक्का-मुक्की की गई। हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। हंगामा इतना बढ़ गया कि मार्शलों को पहुंचकर बीच-बचाव कराना पड़ा। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित की गई है।

हंगामा

कैसे शुरू हुआ हंगामा?

जेल में बंद लोकसभा सांसद इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख विधानसभा में अनुच्छेद 370 पर बैनर लेकर आए थे, जिसे उन्होंने सदन में लहरा दिया। इससे हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई और उनके गुट के कुछ विधायकों ने बैनर छीन लिया, जिसको लेकर हाथापाई शुरू हो गई। बता दें, सदन के पहले दिन पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के विधायक अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव लाए थे।

ट्विटर पोस्ट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा