जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान शुरू, 10 साल बाद लोग वोट देने निकले
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान बुधवार को शुरू हो गया। लोग 10 साल बाद अपने घरों से वोट डालने के लिए निकल रहे हैं। पहले चरण के तहत राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 24 पर मतदान होगा। इसमें कश्मीर क्षेत्र की 16 और जम्मू की 8 सीटें शामिल हैं। मतदान को देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सेना नजर आ रही है।
अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद हो रहा पहला चुनाव
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा वापस लेने के बाद पहली बार चुनाव हो रहा है, जिसमें प्रमुख मुद्दे में जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश से वापस पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना भी शामिल है। कश्मीर में मुकाबला मुख्यधारा की क्षेत्रीय पार्टियों जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के बीच है। जम्मू में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। पहले चरण में कांग्रेस 8 और JKNC 18 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
कश्मीर में लोग वोट डालने निकले
दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के तहत मतदान 25 सितंबर को होगा, जबकि तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी और परिणाम की घोषणा होगी। पहले चरण में कुल 23.27 लाख मतदाता वोट डालेंगे।
पिछले चुनावों में क्या रहा था परिणाम?
2014 के विधानसभा चुनाव में 65.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। PDP 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि भाजपा ने 25 सीटों पर जीत हासिल की थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15, कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं और 7 पर अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। हालांकि, किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था, जिसके चलते गठबंधन सरकार बनी थी।