LOADING...
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: कुलगाम से मोहम्मद यूसुफ तारिगामी को मिली जीत
कुलगाम विधानसभा सीट से CPIM उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ तारिगामी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: कुलगाम से मोहम्मद यूसुफ तारिगामी को मिली जीत

Oct 08, 2024
04:29 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की सबसे अहम सीटों में शामिल कुलगाम से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPIM) के उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने जीत हासिल कर ली है। वह मुकाबले में निर्दलीय उम्मीदवार सयार अहमद रेशी से करीब 8,000 वोटों से जीते। बता दें कि तारिगामी इस सीट पर पिछले चार चुनावों से जीतते आए हैं। इस बार उन्होंने जीत का पंजा लगाया है। 2014 में उन्होंने PDP उम्मीदवार नजीर अहमद लावे को 334 वोटों से हराया था।

इतिहास

कैसा रहा है कुलगाम सीट का इतिहास?

कुलगाम विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा बार CPIM का ही कब्जा रहा है। तरिगामी ने इस चुनाव से पहले 1996, 2002, 2008 और 2014 में जीत का परचम लहराया था। यहां 1962 के पहले चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के याकूब भट्ट, 1977 और 1983 में गुलाम नबी डार ने जीत हासिल की थी। 1967 में याकूब ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी। इसी तरह 1987 में निर्दलीय प्रत्याशी हाजी अब्दुल पजाक मीर जीते थे।

मतदान

कुलगाम में पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा हुआ मतदान

कुलगाम में इस बार 61.57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया है। यह 2014 के चुनाव में हुए मतदान की तुलना में करीब 5 प्रतिशत अधिक है। पिछली बार यहां 56.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। दक्षिण कश्मीर का कुलगाम जिला अनंतनाग से अलग होकर 1998 में अस्तित्व में आया था। इसमें तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें कुलगाम, डीएच पोरा और देवसर शामिल हैं। वेशॉ नदी के किनारे बसा यह शहर बेहद खूबसूरत है।