जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: उमर अब्दुल्ला को गंदेरबल सीट से जीत हासिल की
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की सबसे अहम सीटों में शामिल गंदेरबल से पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने जीत हासिल की है। वे 10,574 वोटों के अंतर से जीते।
यहां उनका मुकाबला पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के उम्मीदवार बशीर अहमद मीर से था।
बता दें, अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद गंदेरबल के अलावा बडगाम विधानसभा सीट से भी नामांकन दाखिल किया था। उन्हें यहां से भी जीत मिली है।
इतिहास
कैसा रहा है गंदेरबल सीट का इतिहास?
गंदेरबल सीट पर 1962 में हुए पहले चुनाव में NC के अब्दुल सलाम ऐतू ने जीत दर्ज की थी। उसके बाद 1967 और 1972 में कांग्रेस के मुहम्मद मकबूल भट्ट जीते थे।
इसी तरह 1977 में NC के शेख मोहम्मद अब्दुला, 1983, 1987 और 1996 में फारूक अब्दुल्ला, 2002 में PDP के काजी मोहम्मद अफजल और 2008, 2014 में NC के इशफाक अहमद शेख को जीत मिली थी।
2014 के चुनाव में उन्होंने 597 वोटों से जीत दर्ज की थी।
दबदबा
गंदेरबल से जीत दर्ज कर मुख्यमंत्री बने अब्दुल्ला परिवार के 3 नेता
गंदेरबल सीट अब्दुल्ला परिवार के लिए काफी अहम रही है। इसी सीट से चुनाव जीतकर अब्दुल्ला परिवार के 3 नेता मुख्यमंत्री बने थे।
शेख अब्दुल्ला ने 1977 के यहां से चुनाव जीतकर प्रदेश की कमान संभाली थी। 1982 में उनकी मौत के बाद उनके बेटे फारूक अब्दुल्ला 1983 में यहीं से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने थे। वह 1987 और 1996 में भी यहीं चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने थे।
इसके बाद 2008 में उनके बेटे उमर यहीं जीतकर मुख्यमंत्री बने थे।