जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: उमर अब्दुल्ला बडगाम सीट से जीते
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की सबसे अहम सीटों में शामिल बडगाम से पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने जीत हासिल की है। बडगाम में उनकी टक्कर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर मेहदी से थी। बता दें, अब्दुल्ला को लोकसभा चुनाव में बारामुला निर्वाचन क्षेत्र से करीब 2 लाख वाटों से हार मिली थी। उन्हें इंजीनियर रशीद ने हराया था। इस बार उनकी साख दांव पर है।
कैसा रहा है बडगाम सीट का इतिहास?
बडगाम विधानसभा सीट पर NC का कब्जा रहा है। यहां 1962 के पहले चुनाव से 2014 तक हुए 10 चुनावों में 1972 को छोड़कर हर चुनाव में NC उम्मीदवार को जीत मिली है। 1962 में NC के आगा सैयद अली सैफवी और 1967 में एचएस मेहदी जीते थे। 1972 में मोहम्मद मीर ( कांग्रेस ) जीते थे। इसी तरह 1977, 1983, 1987 और 1996 में NC के गुलाम हुसैन गिलानी और 2002, 2006, 2014 में आगा सैयद मेहदी जीते थे।
बडगाम 1979 में बना था जिला
बडगाम जम्मू-कश्मीर का एक जिला है। यह कश्मीर घाटी में शिया मुसलमानों की सबसे बड़ी आबादी वाला जिला है। यह श्रीनगर से 11 किलोमीटर की दूरी पर सबसे निकटतम जिला है। जिला बनने से पहले यह श्रीनगर जिले का हिस्सा था। वर्तमान में इसमें 17 ब्लॉक हैं। साल 2011 की जनगणना के अनुसार बडगाम जिले की अनुमानित जनसंख्या 7,35,753 है। जिले की 94.78 प्रतिशत आबादी कश्मीरी और 3.01 प्रतिशत गोजरी भाषा बोलती है।