Page Loader
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: बारामूला से पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग हारे
बारामूला सीट के निर्दलीय उम्मीदवार मुजफ्फर हुसैन बेग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: बारामूला से पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग हारे

Oct 08, 2024
04:23 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में बारामूला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग तीसरे नंबर पर रहे। यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उम्मीदवार जावेद हसन बेग ने 11,773 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार शोएब नबी लोन रहे। बता दें, मुजफ्फर हुसैन PDP के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं। हालांकि, 2020 में उन्होंने जिला परिषद चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

इतिहास

कैसा रहा है बारामूला सीट का इतिहास?

बारामूला सीट पर 1962 में हुए पहले चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) हरबंस सिंह आजाद ने जीत दर्ज की थी। उसके बाद 1967 में NC के शमास-उद-दीन और 1967 में कांग्रेस के मोहम्मद मैकबूल महजू विधायक बने थे। इसी तरह 1977, 1983, 1987 और 1996 में लगातार 4 बार NC के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। हालांकि, 2002 और 2008 में PDP के बेग और साल 2014 के चुनावों में PDP के जावेद हसन बेग ने जीत हासिल की थी।

परिचय

कौन है मुजफ्फर हुसैन बेग?

मुजफ्फर हुसैन बेग PDP के सबसे पहले संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। साल 1999 में स्व मुफ्ती मोहम्मद सईद ने उनके साथ मिलकर ही PDP की नींव तैयार की थी। खुद बेग ने कई बार सार्वजनिक मंचों पर कहा है कि PDP का संविधान उन्होंने ही लिखा है। वह 2002 में मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व वाली PDP-कांग्रेस की गठबंधन सरकार में वित्तमंत्री और साल 2005 में गुलाम नबी आजाद के मुख्यमंत्री बनने के दौरान उपमुख्यमंत्री बने थे।