Page Loader
पिता और बहन कांग्रेस में शामिल, रविंद्र जडेजा ने किया पत्नी और भाजपा का समर्थन

पिता और बहन कांग्रेस में शामिल, रविंद्र जडेजा ने किया पत्नी और भाजपा का समर्थन

Apr 16, 2019
02:48 pm

क्या है खबर?

राजनीति को लेकर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा का परिवार दो हिस्सों में बंटता हुआ नजर आ रहा है। सबसे पहले जडेजा की पत्नी रिवाबा ने पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था। इसके बाद 14 अप्रैल को जडेजा के पिता और बहन कांग्रेस में शामिल हो गए। अब खुद जडेजा ने ट्वीट कर सार्वजनिक तौर पर भाजपा का समर्थन किया है। उनका यह ट्वीट विश्व कप टीम में उनके चयन के मात्र कुछ घंटे बाद आया है।

ट्वीट

ट्वीट कर जडेजा ने किया भाजपा का समर्थन

जडेजा ने सोमवार शाम 7:25 बजे ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं भाजपा का समर्थन करता हूं।" उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी और अपनी पत्नी रिवाबा को टैग किया है। माना जा रहा है कि जडेजा परिवार में राजनीतिक मतभेद था और उसमें दो धड़े बन गए थे। इसलिए जडेजा ने ट्वीट कर अपना रुख साफ किया और भाजपा के समर्थन का ऐलान किया। हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोग जडेजा के इस कदम की आलोचना भी कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

भाजपा के चुनाव चिन्ह के साथ जडेजा ने किया ट्वीट

राजनीतिक मतभेद

एक दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे पिता और बहन

इससे एक दिन पहले 15 अप्रैल रविवार को जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह और बहन नैना जडेजा गुजरात के जामनगर में हुए एक कार्यक्रम में कांग्रेस में शामिल हुए थे। एक सरकारी अस्पताल में नर्स रही नैना ने कहा था कि वह महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहती हैं और इसी कारण उन्होंने कांग्रेस का चुनाव किया क्योंकि वह महिलाओं, किसानों और युवाओं के अधिकारों के लिए लड़ रही है।

जानकारी

मां की मौत के बाद नैना ने ही संभाला था परिवार

नैना, जडेजा भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। 15 साल पहले उनकी मां के निधन के बाद उन्होंने ही परिवार और जडेजा की क्रिकेटर बनने के सपनों का ध्यान रखा। वह अभी राजकोट शहर में परिवार का एक रेस्टोरेंट संभालती हैं।

राजनीतिक संबंध

करणी सेना की महिला इकाई की अध्यक्ष रह चुकी हैं रिवाबा

जडेजा की पत्नी रिवाबा 3 मार्च को भाजपा में शामिल हुईं थीं। इससे पहले दोनों पति-पत्नी ने नवंबर में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। रिवाबा ने जामनगर से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की थी, लेकिन पार्टी ने मौजूदा सांसद पूनम माडम पर फिर से दांव लगाया है। बता दें कि भाजपा में शामिल होने से पहले वह 'पद्मावत' फिल्म का विरोध करने वाली करणी सेना की महिला इकाई की अध्यक्ष थी।