तमिलनाडु: बिजली मंत्री वी सेंथिल के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
तमिलनाडु की एके स्टालिन सरकार में बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों में शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। टीम ने 40 से अधिक स्थानों पर एक साथ अभियान चलाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम ने करूर में सेंथिल के घर के अलावा चेन्नई और कोयंबटूर में उनके करीबियों और ठेकेदारों के यहां भी तलाशी ली। जानकारी के मुताबिक, विभाग की टीम मंत्री से जुड़े अन्य व्यक्तियों के यहां भी अभियान चला सकती है।
सेंथिल के पास आबकारी और उत्पाद शुल्क विभाग का भी प्रभार
सेंथिल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी के प्रमुख नेता हैं। उनके पास बिजली के अलावा आबकारी और उत्पाद शुल्क विभाग का भी प्रभार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंथिल के खिलाफ परिवहन विभाग में नौकरी के बदले रिश्वत लेने का मामला चल रहा है। इसके अलावा उन पर ऊर्जा क्षेत्र और सरकार के एक अन्य विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप भी है। मंत्री से जुड़े ठिकानों पर तलाशी अभियान कब तक चलेगा, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।