गुजरात: AAP ने पूर्व पत्रकार इसुदान गढ़वी को बनाया मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात में इसुदान गढ़वी को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गढ़वी के नाम का ऐलान किया। मिस कॉल और व्हाट्सऐप के जरिए जनता से राय लेने के बाद उनके नाम का ऐलान किया गया है। सर्वे में 73 प्रतिशत लोगों ने उनके नाम का सुझाव दिया। पत्रकारिता के क्षेत्र से आने वाले गढ़वी एक चर्चित टीवी एंकर रहे हैं।
अंतिम सांस तक लोगों की सेवा करता रहूंगा- गढ़वी
मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भावुक होकर इसुदान गढ़वी ने कहा कि उनके जैसे एक छोटे किसान के बेटे को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देना ही अरविंद केजरीवाल की राजनीति है और वह अपनी अंतिम सांस तक लोगों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा, "अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मैं जनता के मुद्दे उठाता हूं और मेरे जैसे लोगों को राजनीति में होना चाहिए। राजनीति मेरी इच्छा नहीं बल्कि मजबूरी है।"
कौन हैं इसुदान गढ़वी?
इसुदान गढ़वी का 10 जनवरी, 1982 को गुजरात के द्वारका जिले में एक किसान परिवार में जन्म हुआ था। 2005 में अहमदाबाद स्थित गुजरात विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने दूरदर्शन के चर्चित शो 'योजना' से अपने करियर की शुरूआत की। इसके बाद 2007 से 2011 के बीच वह ETV गुजरात में रिपोर्टर रहे। 150 करोड़ रुपये के वनों की गैरकानूनी कटाई के घोटाले का खुलासा करने के बाद उन्हें प्रसिद्धि मिली।
पिछले साल जून में AAP में शामिल हुए थे गढ़वी
AAP गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के संपर्क करने के बाद गढ़वी पिछले साल जून में AAP में शामिल हुए। खुद अरविंद केजरीवाल ने उनका पार्टी में स्वागत किया था और नौकरी छोड़कर राजनीति में आने के गढ़वी के फैसले को एक बड़ा बलिदान बताया था।
गुजरात में दिसंबर में होने हैं विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने कल ही गुजरात विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी किया था। इस कार्यक्रम के अनुसार, राज्य के 33 जिलों की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। चुनाव में 4.9 करोड़ से अधिक मतदाता पार्टियों की किस्मत तय करेंगे। 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे। इसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।
गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला
गुजरात में आमतौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता है, लेकिन इस बार AAP की एंट्री ने मामले को त्रिकोणीय बना दिया है। पिछले दो दशक से अधिक समय से राज्य में भाजपा की सरकार है और कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी रही है। AAP पहली बार राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ रही है और उसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। केजरीवाल तो राज्य में AAP की सरकार बनने का दावा भी कर चुके हैं।