भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध टिर्की कांग्रेस में शामिल, बोले- राहुल गांधी से प्रभावित
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध टिर्की ने सोमवार को वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में ओडिशा के भुवनेश्वर में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष शरत पटनायक, कांग्रेस के राज्य प्रभारी ए चेल्लाकुमार, जटनी विधायक सुरेश राउत्रे, ओडिशा कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष बिजय पटनायक और अन्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर टिर्की ने कहा कि वह राहुल गांधी से काफी प्रभावित हैं और उनसे प्रेरित होकर वह कांग्रेस में आए हैं।
तलसारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई
टिर्की ने कांग्रेस में शामिल होने के साथ सुंदरगढ़ जिले के तलसारा विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने हाल ही में तलसारा में एक विरोध-प्रदर्शन में भाग भी लिया था। इससे उनके राजनीति में आने की भविष्यवाणी की जाने लगी थी। बता दें कि तलसारा पहले कांग्रेस का गढ़ था, लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के भवानी शंकर भोई ने इसे जीत लिया था।
कौन हैं प्रबोध टिर्की?
टिर्की ने 2000 में जूनियर एशिया कप से पदार्पण किया था। वह सब-जूनियर, जूनियर और भारत-ए टीमों के कप्तान रहे और बाद में भारत की सीनियर टीम के भी कप्तान बने। उन्होंने 135 अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेले हैं और 2007 में चेन्नई में एशिया कप जीतने वाली टीम में शामिल थे। टिर्की को भारतीय हॉकी में योगदान के लिए 2001 में एकलव्य पुरस्कार और 2009 में बीजू पटनायक राज्य खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।