एक हो सकते हैं भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश- मनोहर लाल खट्टर
क्या है खबर?
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश वैसे ही एक हो सकते हैं, जैसे जर्मनी का एकीकरण हुआ था।
विभाजन को दुखद और दर्दनाक बताते हुए खट्टर ने कहा कि यह नहीं होना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस के कुछ लोगों को सत्ता लेने की शायद जल्दी थी। अगर थोड़ा सा छोड़ देते सत्ता को तो ऐसा हो सकता है कि 5, 10, 20 साल बाद पार्टिशन नहीं हुआ होता।
बयान
पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते चाहते हैं- खट्टर
गुरुग्राम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के एक कार्यक्रम में बोलते हुए खट्टर ने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते हो। पूर्व जर्मनी और पश्चिमी जर्मनी इकट्ठे हो सकते हैं तो भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश नहीं हो सकते? यह बहुत पहले की बात नहीं है। मेरे ख्याल से 1990-91 के आसपास की बात है। लोग आए और उन्होंने दीवार को ढहा दिया। इसलिए वहां अलग-अलग विचारधारा है।"
आरोप
कांग्रेस पर लगाया वोट बैंक की राजनीति का आरोप
कांग्रेस पर 'वोट बैंक की राजनीति' करने का आरोप लगाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, "विचारधारा के तौर पर कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है और वो है राज करना और समाज के अलग-अलग वर्गों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करना। यह भाजपा का लक्ष्य नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के लिए घर, परिवार, वंश, जाति, गांव और बंगला सब कुछ है, जबकि भाजपा का लक्ष्य 'सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विश्वास' है।
बयान
अल्पसंख्यकों के दर्जे को लेकर क्या बोले खट्टर?
खट्टर ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को 'अल्पसंख्यक' का दर्जा इसलिए दिया गया ताकि उनमें असुरक्षा की भावना न पनपे।
उन्होंने कहा, "धार्मिक आधार पर विभाजन हुआ था। जिन लोगों ने इस देश में रहना चुना.. यह कहा कि यह उनका देश.. उनको अल्पसंख्यक का दर्जा दे दिया गया। संविधान में इसका जिक्र है, कांग्रेस ने इसका इस्तेमाल किया और हमने इसे स्वीकार कर लिया। यह टैग कहां से आया?"
बयान
अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर काम करना है- खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक के टैग के पीछे यह विचार था कि इन समुदायों में कोई डर या गलतफहमी नहीं होनी चाहिए और उनकी अपनी अलग पहचान होनी चाहिए।
कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों को संघ के नाम से डराने का आरोप लगाते हुए खट्टर ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को बताया कि संघ तो खा जाएगा, संघ तो मार देगा।
उन्होंने आगे कहा, "यह डर खत्म करना होगा। हमें अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर काम करना है।"