निर्दलीय विधायक का दावा; फडणवीस के संपर्क में 25 शिवसेना विधायक, तोड़ने में नहीं लगेगी देर
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रहा सियासी नाटक हर दिन के साथ कम होने की बजाय बढ़ता नजर आ रहा है।
कभी लगता है कि शिवसेना और भाजपा अपना-अपना रुख नरम करते हुए सरकार बना लेंगी, वहीं कभी लगता है कि शिवसेना, NCP और कांग्रेस के साथ जा सकती है।
इस बीच अब राज्य के एक निर्दलीय विधायक ने कहा है कि अगर शिवसेना भाजपा के साथ नहीं गई तो वो टूट जाएगी।
भाजपा-शिवसेना लड़ाई
मुख्यमंत्री पद और अहम मंत्रालयों के लिए हो रही लड़ाई
दरअसल, भाजपा और शिवसेना गठबंधन में चुनाव लड़ी थीं और जनता ने उनके गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया।
लेकिन भाजपा का प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले कमजोर रहा और इसका फायदा उठाते हुए शिवसेना ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
शिवसेना 50-50 फॉर्मूले के तहत सत्ता में बराबर की भागेदारी चाहती है और उसने भाजपा से अहम मंत्रालयों के साथ-साथ ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग की है।
राजनीति
शिवसेना के साथ सरकार बनाने को तैयार NCP
भाजपा मुख्यमंत्री पद और गृह मंत्रालय जैसे अहम विभाग किसी भी शर्त पर छोड़ने को तैयार नहीं है।
इसे लेकर दोनों पार्टियों में टकराव जारी है और शिवसेना NCP और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की धमकी भी दे रही है।
उधर NCP भी शिवसेना के साथ सरकार बनाने को तैयार है, जिसे कांग्रेस बाहर से समर्थन देगी।
इस फॉर्मूले में मुख्यमंत्री शिवसेना वहीं उप मुख्यमंत्री NCP का होगा।
दावा
"अगर भाजपा के साथ नहीं गई तो विधायक खो देगी शिवसेना"
अब इस सियासी नाटक को भाजपा को समर्थन दे चुके निर्दलीय विधायक रवि राणा ने और रोचक बना दिया है।
राणा का कहना है कि अगर शिवसेना भाजपा के साथ नहीं गई तो वह अपने विधायक खो देगी।
उन्होंने कहा, "भाजपा के साथ गठबंधन की वजह से ही शिवसेना 56 सीटें जीतने में कामयाब रही, वर्ना अपने दम पर वो 25 सीटें भी नहीं जीत पाती। शिवसेना के 25 विधायक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मेरे संपर्क में हैं।"
बयानबाजी
उद्धव ठाकरे को दी संजय राउत पर लगाम कसने की सलाह
भाजपा पर लगातार हमला कर रहे शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत को जबाव देते हुए राणा ने कहा कि फडणवीस एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
उद्धव ठाकरे को राउत पर लगाम कसने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा अमित शाह के साथ बैठक में वह शामिल थे राउत नहीं, इसलिए उन्हें बोलना चाहिए।
राणा ने कहा कि शिवसेना को सरकार के गठन में बाधा उत्पन्न करना बंद करना चाहिए।
बयान
राउत ने कहा था, शिवसेना से ही होगा अगला मुख्यमंत्री
बता दें कि आज ही संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा।
ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा था, "मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा। महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति बदल रही है। जिसे आप हंगामा कहते हो, वह हंगामा नहीं है बल्कि न्याय और अधिकार की लड़ाई है। जीत हमारी होगी।"
इससे पहले अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में शिवसेना ने फडणवीस को 'आउटगोइंग मुख्यमंत्री' कहा था।
जानकारी
क्या रहा था महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का नतीजा?
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित हुए थे। इसमें भाजपा को 105, शिवसेना को 56, NCP को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं। बहुमत का आंकड़ा 145 सीट है।