
हैदराबाद: भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने केंद्र पर बुर्का हटवाकर मतदाताओं का चेहरा देखा, मामला दर्ज
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के तहत चौथे चरण का मतदान चल रहा है। इस बीच खबर आई है कि तेलंगाना के हैदराबाद में भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की जांच की।
इसका वीडियो खुद लता ने एक्स पर जारी किया है, जिसमें वह मतदान केंद्र पर मुस्लिम महिलाओं से बुर्का हटाने को कह रही हैं और उनके मतदाता पहचान पत्र से चेहरे का मिलान कर रही हैं।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'इस बार कोई फर्जी मतदान नहीं होगा।'
चुनाव
माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज
वीडियो सामने आने के बाद हैदराबाद में विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के नेताओं ने लता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हैदराबाद कलेक्टर कार्यालय की ओर से बताया गया है कि भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ मलकपेट पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि हैदराबाद में लता का मुकाबला 4 बार के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से है।
ट्विटर पोस्ट
माधवी लता ने खुद साझा किया वीडियो
इस बार कोई फ़र्ज़ी मतदान नहीं होगा । pic.twitter.com/97fOt5GljU
— Madhvi Latha (Modi ka Parivar) Support Zone (@madhvilatha_bjp) May 13, 2024