
कंगना रनौत के मनाली वाले बंगले में कैसे आया 1 लाख रुपये का बिजली बिल? जानिए
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने राज्य की कांग्रेस सरकार को बिजली बिल पर घेरा है।
कंगना ने एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस सरकार ने उनके मनाली स्थित घर पर 1 लाख रुपये का बिजली बिल भेजा है, जबकि वहां कोई नहीं रहता। इस पर बिजली विभाग ने सफाई दी है।
आइए, जानते हैं कंगना का मनाली का घर कैसा है और यहां कैसे 1 लाख रुपये का बिल आया?
मकान
कैसा है कंगना का मनाली का बंगला?
कंगना का मनाली स्थित आलीशान बंगला रंगरी गांव में है, जो खूबसूरत पहाड़ियों और बड़े-बड़े पेड़ों के जंगलों से घिरा हुआ है।
हाउज वेबसाइट की मानें तो बंगला 7,200 वर्ग फीट में वर्ष 2017 में बना है, जिसमें 7 बेडरूम और 7 बाथरूम हैं। इस बंगले का वास्तु और इंटीरियर शबनम गुप्ता ने किया है।
सफेद और ग्रे रंग से रंगा बंगला बाहर से बेहद खूबसूरत दिखता है। इसमें चोर बाजार से लेकर दुबई तक का सजावटी सामान है।
बिजली
कैसे आया बिजली का बिल 1 लाख रुपये?
कंगना का दावा है कि उनके मनाली वाले घर में बिजली का बिल 1 लाख रुपये आया है, जिसमें कोई नहीं रहता है।
इसका हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने खंडन किया है।
उनका कहना है कि कंगना के घर पर 1 लाख का नहीं बल्कि 91,000 रुपये का बिल आया है।
उन्होंने बताया कि जनवरी-मार्च तक उन्होंने बिल नहीं जमा किया है, जिसकी वजह से उनका 3 महीने का बिल बना है।
जांच
कंगना के घर में कारखाने के बराबर बिजली का लोड?
कुमार ने आगे बताया कि कंगना का पिछला बकाया करीब 30,000 रुपये और मार्च का करीब 55,000 रुपये का बिल समेत कुछ अन्य शुल्क मिलाकर 91,000 रुपये का बिल बना है।
उन्होंने बताया कि कंगना के घर पर 94 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन लगा है, जो काफी अधिक है। इसके अलावा सिर्फ मार्च में ही उनके घर पर 9,000 यूनिट बिजली खर्च की गई है।
कंगना ने 700 रुपये की सब्सिडी भी ली है।
जानकारी
कारखानों में लगता है इतने किलोवाट का कनेक्शन
बिजली के जानकारों का कहना है कि 95 किलोवाट का कनेक्शन बड़े कारखानों में लगता है, जहां अधिक बिजली की खपत होती है। अगर किसी घर में 10 से 15 AC लगे हो तो वहां भी 30 से 40 किलोवाट का कनेक्शन पर्याप्त होता है।
ट्विटर पोस्ट
कंगना रनौत मामले पर क्या बोले बिजली विभाग के अधिकारी?
#WATCH | Shimla, HP | Sandeep Kumar, Managing Director of the Himachal Pradesh State Electricity Board Limited (HPSEBL), says, "BJP MP Kangana Ranaut raised an issue that the electricity board has asked her to pay the electricity bill of Rs 1 lakh of her house. The bill is almost… pic.twitter.com/oBnZPl9OhU
— ANI (@ANI) April 10, 2025