हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुक्खू के समोसे खा गए सुरक्षाकर्मी; CID जांच शुरू, सुक्खू क्या बोले?
हिमाचल प्रदेश में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए लाए गए समोसे उनके सुरक्षाकर्मियों ने खा लिए, जिसके बाद अपराध जांच विभाग (CID) को जांच सौंपी गई है। मामले में 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया गया, जिन्होंने पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के सामने बयान दर्ज कराए हैं। रिपोर्ट अब CID को सौंपी गई है, वह आगे की जांच करेगी। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच में नामित लोगों ने "सरकार विरोधी" काम किया है।
क्या है पूरा मामला?
मामला 21 अक्टूबर का है, जब मुख्यमंंत्री सुक्खू एक समारोह में शामिल होने शिमला स्थित CID मुख्यालय गए थे। यहां होटल रेडिसन ब्लू से समोसे-केक के 3 डिब्बे मुख्यमंत्री को परोसने के लिए मंगाए गए। मौजूदा रिपोर्ट के मुताबिक, IG रैंक के अधिकारी ने पुलिस उप-निरीक्षक को खाने-पीने का इंतजाम करने को कहा, जिन्होंने अपने जूनियर को जिम्मेदारी दी। जूनियर ने होटल से डिब्बे लाकर वरिष्ठ को दिए और वरिष्ठ अधिकारी ने उसे मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (MT) अनुभाग को दे दिया।
VVIP का डिब्बा कई लोगों के हाथों में गया
CID के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में VVIP के डिब्बे कई लोगों के हाथों में लगे और उसे नहीं परोसा जा सका। उन्होंने कहा कि जांच में शामिल लोगों ने अपने एजेंडे के तहत सरकार विरोधी काम किया है। बताया जा रहा है कि खाने की चीजें सुरक्षा कर्मियों को परोसी गई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने समोसे को मेन्यू में नहीं बताया था और मुख्यमंत्री तला-भुना नहीं खाते।
भाजपा को मिला घेरने का मौका
हिमाचल प्रदेश में समोसा कांड सामने आने के बाद विपक्षी पार्टी भाजपा को कांग्रेस सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा, "सरकार को राज्य के विकास की कोई चिंता नहीं, उसकी एकमात्र चिंता मुख्यमंत्री का समोसा रह गई है। यह घटना हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। वास्तव में, मुख्यमंत्री जैसे VVIP से संबंधित कार्यक्रम में ऐसी समन्वय समस्याओं के कारण सरकारी मशीनरी शर्मिंदा है।"
मुख्यमंत्री सुक्खू ने मामले पर क्या कहा?
मुख्यमंत्री सुक्खू ने समाचार एजेंसी ANI से समोसा विवाद पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं, मामला CID अधिकारियों के दुर्व्यवहार से जुड़ा है, जिसकी जांच चल रही है और मीडिया खबर समोसे की चला रहा है। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भी यही कहा। उन्होंने कहा कि कोई जांच नहीं चल रही, यह CID का आंतरिक मामला हो सकता है। उन्होंने कहा कि जांच समोसे गायब होने की नहीं, अधिकारियों के दुर्व्यवहार की है।