Page Loader
दिल्ली चुनाव: ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही AAP, केजरीवाल बोले- दिल्ली पर हनुमानजी की कृपा

दिल्ली चुनाव: ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही AAP, केजरीवाल बोले- दिल्ली पर हनुमानजी की कृपा

Feb 11, 2020
04:35 pm

क्या है खबर?

आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। अंतिम नतीजे आने अभी बाकी है, लेकिन तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने लोगोें को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली वालों ने कमाल कर दिया दिया। उन्होंने कहा, "यह हर उस परिवार की जीत है, जिसने मुझे अपना बेटा समझकर समर्थन दिया। दिल्ली के लोगों ने संदेश दिया कि जो स्कूल बनवाएगा उसी को वोट मिलेगा।"

भाषण

दिल्ली पर हनुमानजी की कृपा- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि इस जीत के साथ एक नई तरह की राजनीति शुरू हो रही है, जो देश को आगे लेकर जाएगी। यह जीत सिर्फ दिल्ली की नहीं, भारत माता की जीत है। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज मंगलवार है। हनुमानजी ने अपनी कृपा दिल्ली पर बरसाई है। इसके लिए वो हनुमानजी का धन्यवाद करते हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं का भी शुक्रिया किया। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद रहीं।

जानकारी

केजरीवाल ने किया था हनुमान चालीसा का पाठ

चुनाव परिणामों के दौरान केजरीवाल को हनुमान चालीसा पाठ करना और मंदिर जाना काफी चर्चा में रहा था। केजरीवाल के मंदिर जाने को लेकर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधा था।

प्रतिक्रिया

संजय सिंह बोले- हिंदुस्तान की जीत हुई है

शुरुआती रूझानों में बढ़त देखते हुए पार्टी के राज्यसभा सांसद ने कहा था कि AAP की जीत हिंदुस्तान की जीत है। दरअसल, भाजपा उम्मीदवार ने कपिल मिश्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान 8 फरवरी होने वाले मतदान को 'भारत-पाकिस्तान के बीच मैच' के संदर्भ पर पेश किया था। इसके लिए उन्हें चुनाव आयोग का नोटिस भी मिला था। इसका जवाब देते हुए मंगलवार को संजय सिंह ने कहा कि यह हिंदुस्तान की जीत है।

जानकारी

केजरीवाल से ये नेता बोले- बधाई हो

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, DMK नेता एमके स्टालिन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा आदि नेताओं ने चुनाव जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है।

जीत

AAP के इन उम्मीदवारों की जीत घोषित

मटिया महल से शोएब इकबाल, राजेंद्र नगर से राघव चड्ढा, तिलक नगर से जरनैल सिंह, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, मोती नगर से शिव चरण गोयल, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत, पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया चुनाव जीत चुके हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल का गठबंधन कोई सीट नहीं जीत पाया। 67 सीटें ऐसी हैं, जिन पर गठबंधन के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई हैं। केवल गांधीनगर, कस्तूरबा नगर और बादली के उम्मीदवार जमानत बचा पाए हैं।

प्रतिक्रिया

सिसोदिया बोले- काम की हुई जीत

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज से जीत हासिल करने में काफी मेहनत करनी पड़ी। आखिरी चरणों में जाकर उन्हें जीत मिली। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद उन्होंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल के काम और शिक्षा की जीत है। ऐसा देश में पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नफरत की राजनीति करते हुए दिल्ली वासियों को बांटने की कोशिश की, लेकिन यहां के लोगों ने उन्हें जवाब दे दिया है।

ट्विटर पोस्ट

भाजपा ने स्वीकार की हार