
अंतरिम बजट पेश, जानिये क्या रही सरकार और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज मौजूदा सरकार का अंतिम अंतरिम बजट पेश किया।
इस बजट में सरकार की तरफ से कई घोषणाएं की गई हैं। इसमें जहां किसानों को हर साल Rs. 6,000 सालाना देने का वादा है तो वहीं रक्षा क्षेत्र के लिए बजट पहली बार Rs. 3 लाख करोड़ से पार गया है।
आइये जानते हैं कि इस बजट पर अलग-अलग क्षेत्र के लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही।
सरकार का पक्ष
सरकार ने बताया ऐतिहासिक बजट
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह बजट ऐतिहासिक है। समाज के सभी वर्गों का इसका फायदा मिलेगा।
कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि मार्च से महीनों पहले किसानों के खातों में Rs. 2,000 भेज दिए जाएंगे। 2019-20 में किसानों के खातों में Rs. 6,000 भेजे जाएंगे।
वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने कहा कि विपक्ष के पास अब बात करने को कुछ नहीं बचा है। विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी की कल्याणकारी योजनाओं से घबरा गया है।
सरकार का पक्ष
जेटली ने की बजट की तारीफ
अमेरिका में इलाज करा रहे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट की तारीफ की है। उन्होंने इस बजट को अर्थव्यवस्था की चुनौतियों से लड़ने वाला बजट बताया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बजट न्यू इंडिया का सपना पूरा करने में मदद करेगा।
योगी ने कहा कि इस बजट में किसान, मध्यम वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।
ट्विटर पोस्ट
जेटली ने की पीयूष गोयल की तारीफ
My compliments to Shri Piyush Goyal for delivering an excellent Budget. The Budget furthers the agenda of the Government headed by Prime Minister Shri @narendramodi ji to comprehensively address the challenges of the economy. @PiyushGoyal
— Arun Jaitley (@arunjaitley) February 1, 2019
जानकारी
अमित शाह ने कहा- हर वर्ग के लिए है बजट
अमित शाह ने इस बजट को हर वर्ग की अपेक्षा पूरी करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए अबतक की सबसे बड़ी राशि प्रस्तावित की गई है। उन्होंने कहा कि इस बजट से समाज के हर वर्ग को राहत मिलेगी।
कांग्रेस
कांग्रेस ने बताया 'अकाउंट फॉर वोट'
कांग्रेस को यह बजट रास नहीं आया है। वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने कहा कि यह 'वोट फोर अकाउंट' नहीं होकर 'अकाउंट फोर वोट' है।
दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह पूरी कवायद फुस्स पटाखे की तरह है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने इनकम टैक्स की सीमा को बढ़ाया है जो अच्छी बात है, लेकिन दूसरी ओर किसानों को 500 रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया गया है जो बेअसर रहेगा।
जानकारी
राहुल का प्रधानमंत्री पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि मोदी सरकार ने किसानों की जिंदगी मुहाल कर दी है। उन्होंने लिखा कि किसानों को रोजाना Rs. 17 देना उनका असम्मान करना है।
ट्विटर पोस्ट
राहुल का प्रधानमंत्री पर निशाना
Dear NoMo,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2019
5 years of your incompetence and arrogance has destroyed the lives of our farmers.
Giving them Rs. 17 a day is an insult to everything they stand and work for. #AakhriJumlaBudget
सिनेमा
सिने जगत ने सराही सिंगल विंडो क्लियरेंस की घोषणा
बजट में पीयूष गोयल ने फिल्ममेकर्स के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि पायरेसी को रोकने के लिए एंटी-कैमकॉर्डिंग प्रावधान लाया जाएगा।
इस घोषणा का सिने जगत ने दिल खोलकर स्वागत किया।
फिल्ममेकर अशोक पंडित और मधुर भंडारकर ने पीएम मोदी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सरकार पायरेसी से लड़ने की दिशा में काम कर रही है।
मधु भंडारकर ने कहा कि इससे फिल्म उद्योग को बड़ा फायदा मिलेगा।