लोकसभा चुनावों में मोदी की जीत, इमरान खान समेत दुनियाभर के नेताओं ने दी बधाई
चुनावी रुझानों पर प्रधानमंत्री मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने भाजपा की इस जीत को भारत की जीत बताया है। उन्होंंने ट्वीटर पर लिखा, 'सबका साथ+सबका विकास+सबका विश्वास= विजयी भारत।' बता दें, अभी तक के रुझानों के मुताबिक, भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को 340 सेे ज्यादा सीटें मिल रही हैं वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल 75 सीटों पर सिमटते हुए दिख रहे हैं। अन्य दल 125 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
शाम छह बजे देश को संबोधित करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी शाम छह बजे देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले वो भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। फिलहाल के रुझानों के हिसाब से मोदी इस समय 3.5 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट
बधाईयों का सिलसिला शुरू
चुनावों में मोदी की जीत को देखते हुए दुनियाभर के नेताओं के बधाई संदेश आने शुरू हो गए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे दोस्त @narendramodi आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे । बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त।'
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दी बधाई
बिना नाम लिए ममता ने दी भाजपा को बधाई
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए सभी जीतने वालों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "विजेताओं का शुभकामनाएं। लेकिन सभी हारने वाले पराजित नहीं हुए हैं। हमें पूर्ण समीक्षा करने की जरूरत है। पहले मतगणना पूरी होने और VVPAT से मिलान होने का इंतजार करते हैं।" गौर करने वाली बात है कि ममता ने विजेताओं को तो बधाई दी, लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा का नाम नहीं लिया।
नतीजों पर अमित शाह की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी वायनाड से जीते
लोकसभा चुनावों के रुझानों के बाद नतीजे आने शुरू हो गए हैं। असल नतीजों में रुझानों से ज्यादा बदलाव नहीं आए हैं। भाजपा नेता साक्षी महाराज ने उन्नाव से चुनावों में जीत हासिल कर ली है। साक्षी महाराज को 6.09 लाख वोट मिले। उनके विरोधी उम्मीदवार महागठबंधन के अरुण शंकर अन्ना को 2.74 लाख वोट मिले। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 4 लाख से अधिक वोटों से वायनाड से जीत गए हैं। उन्हें 6.26 लाख वोट मिले हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भेजा बधाई संदेश
शिंजो आबे ने दी बधाई
भूटान के राजा जिगमे खेसर नमग्येल वांगचुक ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी है। उनके अलावा जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी फोन पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है।
नेपाल के प्रधानमंत्री ने दी बधाई
अशरफ गनी ने दी बधाई
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सहयोग, शांति और विकास के लिए अफगानिस्तान की सरकार भारत की सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है।
भाजपा कार्यालय पर जश्न का माहौल
इमरान खान ने दी बधाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वो दक्षिण एशिया में शांति और विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने को तैयार है।