
सुवेंदु अधिकारी की SP को जम्मू-कश्मीर में तबादले की धमकी, बोले- मेरे पास है आपकी रिकॉर्डिंग
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भाजपा के बीच तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है।
अब राज्य में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने पूर्वी मेदिनीपुर पुलिस अधीक्षक (SP) अमरनाथ के पर TMC सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए उन्हें जम्मू-कश्मीर में तबादला की चेतावनी दी है।
इसे लेकर TMC नेताओं ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बयान
ऐसा कोई काम न करें कि जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी करनी पड़े- अधिकारी
इंडिया टुडे के अनुसार, अधिकारी ने सोमवार को तामलुक में सपा कार्यालय के पास भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, "यहां एक जवान लड़का अमरनाथ के SP के रूप में आया है। मुझे सब पता है कि वह क्या कर रहे हैं। मैं एक अनुभवी खिलाड़ी हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह केंद्रीय कैडर के अधिकारी हैं। इसलिए ऐसी कोई काम न करें जिससे आपको कश्मीर के अनंतनाग या बारामूला में तैनात किया जाए।"
दावा
"मेरे पास है आपकी पूरी कॉल रिकार्डिंग"
अधिकारी ने कहा, "मेरे पास आपकी पूरी कॉल रिकार्डिंग है, उन सभी के फोन नंबर भी हैं जो आपको भतीजे (TMC सांसद अभिषेक बनर्जी) के कार्यालय से कॉल करते हैं। अगर आपके पास राज्य सरकार है, तो हमारे पास भी केंद्र सरकार है।"
दरअसल अपने खिलाफ पुलिस जांच से नाराज होकर अधिकारी बंगाल पुलिस को सबक सिखाने की बात कर रहे थे। अधिकारी का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे और मनगढ़त केसों में फंसाया जा रहा है।
जांच
TMC सरकार ने अधिकारी के खिलाफ शुरू की कई मामलों की जांच
अधिकारी की यह धमकी ऐसे समय में आई है जब ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC सरकार ने उनके खिलाफ कई मामलों में पुलिस जांच शुरू कर दी है।
पुलिस तिरपाल चोरी के मामले में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है, जबकि राज्य CID ने 2018 में उनके सुरक्षा गार्ड की रहस्यमयी हत्या की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारी सरकार की ओर से उठाए जा रहे इन कदमों से तिलमिला रहे हैं और भड़काऊ प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जानकारी
झूठे मामलों से नहीं रोकी जा सकती राष्ट्रवादी ताकत- अधिकारी
पुलिस जांच को लेकर अधिकारी ने कहा, "आप झूठे केस लगाकर राष्ट्रवादी ताकत को खत्म नहीं कर सकते हैं। मैं मामलों से जुडे सभी पुलिस अधिकारियों की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच कराने जा रहा हूं। कोई भी आपको बचाने में सक्षम नहीं होगा।"
मांग
TMC महासचिव ने की अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस बीच, TMC के राज्य महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने अधिकारी द्वारा किए गए दावों की जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा, "LOP (लिमिटलेस ऑपर्च्युनिस्ट) ने पुलिस से खुले तौर पर कहा है कि उनके पास हमारे नेता के कार्यालय की कॉल लिस्ट और पूरी रिकॉर्डिंग हैं।" उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से फोन टैपिंग का सुबूत है। पुलिस को उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए पूरी साजिश का पर्दाफाश करना चाहिए।"
ऐलान
9 अगस्त को SP कार्यालय के बाहर एक लाख समर्थक जुटाने का ऐलान
राज्य सरकार की ओर से कराई जा रही जांचों के खिलाफ सुवेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए 9 अगस्त को SP कार्यालय के सामने एक लाख समर्थकों को जुटाने का ऐलान किया है। ऐसे में राज्य में फिर से हालात खराब होने की आशंका है।
बता दें कि कोलकाता में बंगाल बीजेपी के राहुल सिन्हा को महामारी के दौरान प्रदर्शन करने को लेकर गिरफ्तार किया गया। वह फेक वैक्सीनेशन कैंप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।