हरियाणा में रोड शो के दौरान दुष्यंत और चंद्रशेखर के काफिले पर पथराव, तोड़फोड़ हुई
हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद का विरोध देखने को मिला। जींद के उचाना में सोमवार रात को उनके काफिले पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। युवकों ने हंगामा करते हुए वाहनों के शीशे तोड़ दिए और ध्यान भटकाने के लिए धूल भी उड़ाई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान चंद्रशेखर और दुष्यंत ने पुलिस से सुरक्षा को लेकर काफी बहस की।
उचाना से विधानसभा उम्मीदवार हैं दुष्यंत
जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रमुख दुष्यंत उचाना से विधानसभा उम्मीदवार हैं। उनका चुनाव में चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी से गठबंधन है। सोमवार को चंद्रशेखर उनके रोड में प्रचार करने पहुंचे थे, तभी कुछ लोगों ने वाहन पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी को चंद्रशेखर प्रोटोकॉल समझाते नजर आए, वहीं दुष्यंत ने पुलिस को 1 घंटे अंदर आरोपी को पकड़ने को कहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।