हरियाणा चुनाव की समीक्षा बैठक में भड़के राहुल गांधी, बोले- नेताओं ने खुद को ऊपर रखा
हरियाणा के विधानसभा चुनाव में उम्मीदों के मुताबिक नतीजे न आने पर कांग्रेस में मंथन चल रहा है, जिसमें राज्यों के प्रमुख नेता शामिल हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई समीक्षा बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में नेताओं का निजी हित सबसे आगे रहा और पार्टी का हित दूसरे नंबर पर आ गया। चुनाव परिणामों की जांच के लिए जल्द ही कांग्रेस एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भी बनाएगी।
बैठक में नहीं बुलाई गईं कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला
बैठक में संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, हरियाणा के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा शामिल थे। बैठक में कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और कैप्टन अजय यादव को नहीं बुलाया गया था। बैठक खत्म होने के बाद अजय माकन ने बताया कि हरियाणा के नतीजे अप्रत्याशित हैं, आगे की कार्यवाही के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी।
सुनिए, क्या बोले अजय माकन
हरियाणा के नतीजों पर क्यों उठ रहे सवाल?
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार सुबह जब आना शुरू हुए, तब कांग्रेस 55 सीटों पर आगे चल रही थी, जिससे कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन 1 घंटे बाद कांग्रेस भाजपा के मुकाबले पिछड़ते चली गई। इस पर राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर गड़बड़ी की आशंका जताई थी। चुनाव आयोग ने शिकायत पर बुधवार को कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी।