
हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा के जीतने पर भूपेंद्र हुड्डा बोले- इसमें नया क्या है
क्या है खबर?
हरियाणा के निकाय चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कोई हैरानी नहीं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है।
चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हुड्डा ने निकाय चुनाव परिणाम पर कहा, "भाजपा पहले भी जीतती आई है। इसमें नया क्या है? हमने कभी नहीं कहा कि हमने ये चुनाव गंभीरता से लड़ा। बल्कि, जब मैं मुख्यमंत्री था, तब भी कभी पंचायत चुनाव में नहीं गया।"
बयान
इन चुनावों में सिर्फ भाईचारा चलता है- हुड्डा
हुड्डा ने कहा, "इन चुनावों में केवल भाईचारा काम करता है...नुकसान तो तब होता, जब अगर हमारे पास (स्थानीय निकायों में) कोई सीट होती और हम उसे हार जाते तो परिणाम हमारे लिए नुकसानदायक होता...। हो सकता है कि इस बार सीट में कुछ बढ़ोतरी हुई होगी। इन चुनावों में ज्यादातर स्वतंत्र उम्मीदवार खड़े होते हैं।"
बता दें, हरियाणा के 10 नगर निगम में भाजपा के 9 महापौर बने हैं, जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार जीता है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले हुड्डा
#WATCH | Chandigarh | On Haryana Municipal Elections result, Congress leader & former CM of Haryana, Bhupinder Singh Hooda, said, "BJP won before also. What is new in this?... We never said that we contested these elections seriously... Even when I was the Chief Minister, I never… pic.twitter.com/0PhkQ7ewje
— ANI (@ANI) March 13, 2025