हरियाणा: महिला ने उठाई रोजगार की बात तो मुख्यमंत्री खट्टर बोले- तुम को चांद पर भेजेंगे
हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें एक महिला उनसे रोजगार की बात करती है तो खट्टर उसकी बात टाल कर उससे मजाक करने लगते हैं। वीडियो हिसार के हांसी में हरियाणा सरकार की ओर से आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का बताया जा रहा है। वीडियो को एक्स पर साझा कर आम आदमी पार्टी (AAP) के गुरुग्राम इकाई के अध्यक्ष धनराज बंसल ने इसे हरियाणा का दुर्भाग्य बताया।
वीडियो में क्या बोले खट्टर?
वीडियो में महिला कह रही हैं, "माननीय मंत्री जी से मांग है कि अगली बार यहां फैक्ट्री लगाने का कष्ट करें, ताकि लोगों को रोजगार मिले।" इस पर खट्टर कहते हैं, "अगली बार चांद के ऊपर एक और जाएगा, चंद्रयान-4, उसी में तुम को भेजेंगे। बैठ जाओ-बैठ जाओ। जो मैं पूछ रहा हूं, वो बताओ।" वीडियो सामने आने के बाद AAP के नेता बंसल ने लिखा, 'जैसे ही जनता असली मुद्दों पर आती है, खट्टर मानसिक संतुलन खो बैठते हैं।'