
हरियाणा: मंत्री अनिल विज की होली पर नसीहत, बोले- हिंदुस्तान हिंदुओं का देश, थोड़ी सहनशक्ति रखें
क्या है खबर?
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने होली पर मुसलमानों को अप्रत्यक्ष तौर पर नसीहत देते हुए घर पर रहने को कहा है।
उन्होंने मुस्लिम समुदाय का जिक्र किए बिना कहा, "अगर आप हिंदुस्तान में रह रहे हैं, जो हिंदुओं का स्थान है, वहां हिंदू अपना त्योहार धूमधाम से मनाएंगे। अगर आप पर कोई रंग का पड़ जाए तो आपके अंदर सहनशक्ति होनी चाहिए। आपमें भी बर्दाश्त करने की हिम्मत होनी चाहिए।"
बयान
मैं होली नहीं खेलता, तो घर पर बैठता हूं- विज
विज ने आगे उदाहरण देते हुए कहा, "बाहर बरसात हो रही है, जो भीगना नहीं चाहता, उनको घर में बैठना चाहिए। मैं होली नहीं खेलता तो घर पर बैठता हूं। अगर आप बाहर जाते हैं तो थोड़े बहुत कपड़े गीले होते हैं, उनको सहन करना पड़ता है।"
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में संभल के पुलिस अधिकारी भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को होली पर घर से न निकलने की नसीहत दे चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
अनिल विज का बयान
#WATCH अंबाला: हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, "अगर आप हिन्दुस्तान में रह रहे हो, हिन्दुओं का देश है और हिन्दू अपना त्यौहार धूमधाम से मनाएंगे। अगर आप पर कोई रंग पड़ जाता है, तो आपके अंदर सहनशक्ति होनी चाहिए...मैं होली नहीं खेलता इसलिए मैं घर में ही रहता हूं..." pic.twitter.com/7VIkQgUWQ9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025