हरियाणा में भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, अग्निवीर को नौकरी समेत ये हैं बड़े वादे
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसे 'नॉनस्टॉप हरियाणा संकल्प पत्र' नाम दिया है। संकल्प पत्र में भाजपा ने हरियाणा के लोगों से 20 वादे किए हैं, जिसमें अग्निवीर सैनिकों को पक्की नौकरी से लेकर महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये देने का वादा है। रोहतक में संकल्प पत्र जारी करते समय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
भाजपा ने युवाओं के लिए क्या किया वादा
भाजपा ने वादा किया कि वह 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची सरकारी नौकरी देगी। साथ ही अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले हरियाणा के युवा को सरकारी नौकरी दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली छात्रा को स्कूटर मिलेगी। सरकारी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने वाले पिछड़ी और अनुसूचित जाति के छात्रों को पूरी छात्रवृत्ति मिलेगी। नेशनल अप्रेंटिसशिप योजना के तहत मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी खुलेगी।
Twitter Post
किसानों को 24 फसलों पर MSP की गारंटी
भाजपा ने संकल्प पत्र में वादा किया है कि वह हरियाणा में 24 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद जारी रखेंगे। साथ ही गरीबी रेखा से नीचे और अंत्योदय कार्ड धारक गृहणी को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 5 लाख आवास का भी वादा किया गया है। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। छोटी पिछड़ी समाज की जातियों के लिए अलग-अलग कल्याण बोर्ड बनेंगे।
कांग्रेस पर साधा निशाना, उसकी गारंटियों को टक्कर
भाजपा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा। भाजपा ने उसकी 7 गारंटियों पर अपनी 20 गारंटियों को भारी बताया है। बता दें, कांग्रेस ने भी 500 रुपये में गैस सिलेंडर, बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 6,000 रुपये पेंशन, पुरानी पेशन योजना लागू करने, 2 लाख खाली पदों को भरने, हरियाणा को नशा मुक्त बनाने, 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने, 25 लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा उपचार और MSP कानूनी गारंटी का वादा किया है।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को है चुनाव
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। नामांकन का खत्म हो चुका है। पहले यहां 1 अक्टूबर को मतदान और 4 अक्टूबर को मतगणना थी, लेकिन लंबी छुट्टियों का हवाला देकर तारीख आगे बढ़ाई गई है। पिछले चुनावों में भाजपा को 40 सीटें मिली थीं और उसने 10 सीटें जीतने वाली JJP के साथ सरकार बनाई थी। कांग्रेस को 31, INLD और HLP को 1-1 और 7 सीट निर्दलीय जीते थे।