हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की सूची, विनेश को जुलाना से टिकट
हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार (6 सितंबर) अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 31 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। दिन में कांग्रेस में शामिल हुई पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी परंपरागत सीट गड़ी सापला किलोई से चुनाव मैदान में उतरेंगे, वो अभी इसी सीट से विधायक हैं।
यहां देखें उम्मीदवारों की सूची
हरियाणा में कब होने हैं चुनाव?
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना होनी है। पहले यहां 1 अक्टूबर को मतदान होना था और 4 अक्टूबर को मतगणना होनी थी, लेकिन भाजपा ने छुट्टियों का हवाला देकर तारीख बदलने की मांग की थी। दरअसल, 28-29 सितंबर को शनिवार-रविवार, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है। ऐसे में संभावना थी कि लोग छुट्टियों में बाहर घूमने चले जाएंगे।
बजरंग पूनिया को नहीं मिला टिकट
इस सूची की खास बात यह रही कि विनेश के साथ कांग्रेस में शामिल होने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को टिकट नहीं दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसी तरह कांग्रेस ने जेल में बंद सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पवार को टिकट दिया है। सूची में ज्यादातर विधायकों को दुबारा उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने राव दान सिंह को भी टिकट दिया है। वे लोकसभा चुनाव में भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर हारे थे।