हार्दिक पटेल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं
गुजरात के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अब चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं। खुद हार्दिक ने चुनाव लड़ने की बात कही। हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि वे किस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ेगे, लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक हार्दिक के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं चल रही हैं।
चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं हार्दिक
उत्तर प्रदेश में अपने दौरे पर एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। हालांकि, उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि वे किसी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे या अकेले चुनावी मैदान में उतरेंगे।
इन सीटों से उम्मीदवारी की संभावना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक गुजरात की अमरेली या मेहसाणा लोकसभा सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं। इन दोनों सीटों पर पाटीदार समुदाय के लोगों की अच्छी संख्या है। पाटीदार आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के कारण हाई कोर्ट ने हार्दिक के मेहसाणा में प्रवेश पर रोक लगाई हुई है। अगर चुनाव से पहले यह रोक हट जाती है तो हार्दिक मेहसाणा से ही चुनाव लड़ेगे। अगर इजाजत नहीं मिली तो वे अमरेली से उम्मीदवार हो सकते हैं।
पार्टी में शामिल नहीं हुए तो कांग्रेस के समर्थन से लड़ेंगे चुनाव
हालांकि, कुछ चर्चाएंं ऐसी भी है कि हार्दिक कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे और निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। ऐसी स्थिति में कांग्रेस उन्हें समर्थन दे सकती है। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जिग्नेश मेवाणी को ऐसे ही समर्थन दिया था।
भाजपा कार्यकर्ता के बेटे हैं हार्दिक
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के 25 वर्षीय नेता हार्दिक पटेल के पिता भरतभाई पटेल भाजपा से जुड़े रहे हैं। हार्दिक पटेल के नेतृत्व में गुजरात में पटेल समुदाय को आरक्षण और ओबीसी दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन हुआ था। इस आंदोलन के बाद हार्दिक को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। कहा जाता है कि गुजरात विधानसभा में इस आंदोलन की वजह से भाजपा को खासा नुकसान उठाना पड़ा था।