
गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए केजरीवाल, फिर समन जारी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री को लेकर गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए।
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट जयेश चोवाटिया की कोर्ट में दोनों नेताओं का प्रतिनिधित्व उनके वकीलों ने किया।
उन्होंने कोर्ट में पेशी से छूट के लिए आवेदन दायर किया। उन्हें फिर समन जारी किया गया है। मामले की सुनवाई अब 13 जुलाई को होगी।
सुनवाई
क्या है मामला?
प्रधानमंत्री की डिग्री से संबंधित यह मामला 7 साल पुराना है। केजरीवाल और सांसद संजय सिंह ने उनकी डिग्रियों को फर्जी बताते हुए उन पर सवाल उठाया था। इनमें से एक डिग्री गुजरात विश्वविद्यालय की है।
मामले में गुजरात की कोर्ट ने पहले 15 अप्रैल को समन जारी कर दोनों को 23 मई को पेश होने के लिए कहा था। इसके बाद फिर से समन जारी कर 7 जून को पेशी पर बुलाया था।