
आपत्तिजनक पर्चे विवादः गंभीर की चुनौती, दोषी सिद्ध हुआ तो जनता के बीच लगा लूंगा फांसी
क्या है खबर?
आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बांटने के आरोपों पर गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर यह साबित हुआ तो वह खुलेआम खुद को फांसी लगा लेंगे।
इससे पहले भी वह अरविंद केजरीवाल और आतिशी को पर्चों से उनका संबंध साबित करने की चुनौती दे चुके हैं।
बता दें कि गंभीर पूर्वी दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनौती
गंभीर की केजरीवाल को आरोप सिद्ध करने की चुनौती
शुक्रवार को मामले पर ट्वीट करते हुए गंभीर ने केजरीवाल को फिर से चुनौती दी।
उन्होंने लिखा, "केजरीवाल और AAP को मेरी तीसरी चुनौती। अगर वो यह साबित कर दें कि मेरा इस पर्चे की गंदगी से कुछ लेना-देना है, तो मैं जनता के बीच खुद को फांसी लगा लूंगा। अन्यथा केजरीवाल को राजनीति छोड़नी होगी। स्वीकार है?"
गंभीर ने कल आरोप लगने के तुरंत बाद भी केजरीवाल को ऐसी ही चुनौती दी थी।
ट्विटर पोस्ट
गंभीर ने फिर दी केजरीवाल को चुनौैती
Challenger Number 3 to @ArvindKejriwal and @aap. If he can prove that I have anything to do with this pamphlet filth, then I will hang myself in public. Otherwise @ArvindKejriwal should quit politics. Accepted?
— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 10, 2019
प्रतिक्रिया
कल कही थी उम्मीदवारी वापस लेने की चुनौती
तब गंभीर ने आरोपों पर केजरीवाल और आतिशी को चुनौती देते हुए ट्वीट किया, "मैं घोषणा करता हूं कि अगर ये साबित होता है कि ये मैंने किया है तो मैं अपनी उम्मीदवारी तुरंत वापस ले लूंगा। अगर नहीं, तो क्या आप राजनीति छोड़ेंगे?"
उन्होंने कहा था कि केजरीवाल के दिमाग को झाड़ू से साफ करने की जरूरत है।
गंभीर ने मामले में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला भी दर्ज कराया है।
AAP के आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही रोने लगी थीं आतिशी
बता दें कि कल आतिशी ने मनीष सिसोदिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गंभीर पर खुद के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बांटने का आरोप लगाया था।
इस दौरान वह खुद पर काबू नहीं रख पाईं और रोने लगीं।
उन्होंने पर्चे को मीडिया के सामने पढ़कर भी सुनाया।
वहीं, सिसोदिया ने विवादित पर्चे को ट्वीट करते हुए लिखा था कि इन पर्चों के जरिए गंभीर ने अपने चरित्र का परिचय दे दिया है।
आपत्तिजनक पर्चा
क्या लिखा है पर्चों में?
विवादित पर्चों में आतिशी के चरित्र हनन करते हुए बेहद आपत्तिजनक बातें कही गई हैं।
'आतिशी मार्लेना- अपनी उम्मीदवार को जानें' शीर्षक के साथ जारी इन पर्चों में उनको 'मिश्र प्रजाति' का उदाहरण बताया गया है।
पर्चे में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी जातिसूचक और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'कुत्ता' कहा गया है।
इन पर्चों को पूर्वी दिल्ली सीट के इलाकों में अखबारों के साथ बांटा गया।
समर्थन में साथी
हरभजन और लक्ष्मण ने किया गंभीर का समर्थन
इस बीच पूर्व साथी हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण ने गंभीर का समर्थन किया है।
हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्हें गंभीर पर लगे आरोपों के बारे में जानकर हैरानी हुई है और वह उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं, वह महिलाओं के बारे में गलत बातें नहीं कर सकते।
वहीं, लक्ष्मण ने भी कहा कि वह गंभीर को 2 दशक से जानते हैं और उनकी ईमानदारी, चरित्र और महिलाओं के प्रति सम्मान की जिम्मेदारी ले सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
इन सबसे ऊपर हैं गंभीर- हरभजन
I am shocked to note yesterday’s events involving @GautamGambhir. I know him well and he can never talk ill for any woman. Whether he wins or loses is another matter but the man is above all this
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 10, 2019