मेरा राजनीतिक करियर गांधी परिवार ने बनाया और उसी ने बिगाड़ा- मणिशंकर अय्यर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने रविवार को गांधी परिवार के साथ अपने संबंधों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने ही उनका राजनीतिक कराया और उसी ने बिगाड़ भी दिया। PTI को दिए साक्षात्कार में अय्यर ने कहा, "10 साल तक मुझे सोनिया गांधी से आमने-सामने मिलने का मौका नहीं दिया गया। मुझे एक बार को छोड़कर, राहुल गांधी से और 2 बार छोड़कर प्रियंका गांधी से मिलने का कोई मौका नहीं दिया गया।"
मैं कभी पार्टी नहीं बदलूंगा- अय्यर
अय्यर ने कहा, "मेरी जिंदगी का विरोधाभास देखिए कि मेरा राजनीतिक करियर गांधी परिवार ने बनाया और बिगाड़ा। मैं इसे ऐसे ही लेता हूं। अब मुझे पार्टी से बाहर रहने की आदत हो गई। मैं आज भी पार्टी का सदस्य हूं। मैं कभी पार्टी नहीं बदलूंगा और भाजपा में तो बिलकुल नहीं जाऊंगा।" उन्होंने कहा, "एक बार जब मुझे पार्टी से निलंबित कर दिया गया था तो मुझे प्रियंका के माध्यम से राहुल को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजनी पड़ी थीं।"
अय्यर को प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करने को लेकर किया गया था निलंबित
अय्यर को 2017 में अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया स्वरूप उन्हें 'नीच किस्म का आदमी' कहने के कारण निलंबित कर दिया गया था। कांग्रेस की 2014 की चुनावी हार पर अय्यर ने कहा कि अगर प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री होते और मनमोहन सिंह नहीं होते तो हार इतनी बुरी नहीं होती। उन्होंने 2012 में सोनिया और सिंह की स्वास्थ्य समस्याओं को पार्टी के लिए बड़ी बाधा बताया।