
पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने थामा भाजपा का दामन, कहा- प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियां प्रेरणादायक
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव राजनीति की पिच पर दस्तक दे दी है।
वह मंगलवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और अशोक चव्हाण समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में सामिल हो गए।
बावनकुले ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान जाधव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपलब्धियों का भी गुणगान किया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
#WATCH | Former Indian Cricketer Kedar Jadhav joins BJP in the presence of Maharashtra minister and state BJP chief Chandrashekhar Bawankule in Mumbai. pic.twitter.com/4reAKk7F1Y
— ANI (@ANI) April 8, 2025
बयान
भाजपा में शामिल होने के बाद क्या बोले जाधव?
भाजपा में शामिल होने के बाद जाधव ने कहा, "2014 से जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, उन्हें जिस तरह का प्यार और समर्थन मिला है और जिस तरह की उपलब्धियां प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हासिल की हैं, मुझे लगता है कि यह बहुत प्रेरणादायक है।"
उन्होंने कहा, "मेरा लक्ष्य भाजपा के लिए जो भी छोटा योगदान हो सके, वह करना है। मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करूंगा।"
करियर
कैसा रहा है जाधव का क्रिकेट करियर?
जाधव ने साल 2014 में अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने 73 वनडे मैचों में 42.09 के औसत से 1,389 रन बनाए है। इसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने वनडे में 27 विकेट भी झटके हैं।
इसी तरह उन्होंने भारत के लिए 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 122 रन बनाए है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने 5 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। वह 95 मैच में 1,208 रन बनाने में सफल रहे हैं।