कर्नाटक चुनाव: वरुणा सीट पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का कब्जा बरकरार, नौवीं बार जीते
क्या है खबर?
कर्नाटक चुनाव में मैसूर जिले की वरुणा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सिद्धारमैया और भाजपा के वी सोमन्ना के बीच मुकाबला हुआ। सिद्धारमैया ने 1,19,816 मत पाकर नौवीं बार जीत दर्ज की। उन्होंने सोमन्ना को 46,163 मतों से हाराया।
सिद्धारमैया कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार हैं। सिद्धारमैया ने कर्नाटक में दबदबा बनाने वाले लिंगायत समुदाय से आने वाले सोमन्ना को हराया है।
तीसरे नंबर पर रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार को 1,075 वोट मिले।
जीत
सिद्धारमैया ने इसे बताया था अपना आखिरी चुनाव
सिद्धारमैया ने 1980 के दशक की शुरूआत में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। वह सबसे पहले जनता दल सेक्युलर (JDS) पार्टी से जुड़े थे और बाद में कांग्रेस में आ गए थे।
उन्होंने मुख्यमंत्री के अलावा वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित कई प्रमुख पद संभाले हैं।
पिछले चुनाव में सिद्धारमैया ने अपने बेटे यतींद्र सिद्धारमैया के लिए यह सीट छोड़ दी थी, लेकिन उन्होंने घोषणा की थी कि यह उनका अंतिम चुनाव है, इसलिए उन्होंने यहां से चुनाव लड़ा।