भाजपा नेता की नस्लीय टिप्पणी, कहा- कुमारस्वामी 100 बार नहाये तब भी भैंस की तरह दिखेंगे
कर्नाटक के पूर्व भाजपा विधायक राजू कागे ने राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को लेकर विवादित बयान दिया है। दरअसल, कुमारस्वामी ने कुछ दिन पहले कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी चेहरा चमकाने के लिए मेकअप करवाते हैं। इस बयान पर पलटवार करते हुए कागे ने कुमारस्वामी पर नस्लीय टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर कुमारस्वामी दिन में 100 बार भी नहा लें तो वे काली भैंस की तरह दिखेंगे। उनकी इस टिप्पणी पर विवाद होना लाजिमी है।
यह है नेताजी का शर्मनाक बयान
कागवाड़ से विधायक रहे कागे ने कहा, "आप कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार कपड़े बदलते हैं। अरे, वे गोरे और सुंदर हैं इसलिए लगातार कपड़े बदलते हैं, लेकिन अगर आप (कुमारस्वामी) दिन में 100 बार भी नहायेंगे तब भी काली भैंस की तरह लगोगे।"
ये हैं नेताजी के बिगड़े बोल
कुमारस्वामी ने दिया था यह बयान
इससे पहले मंगलवार को एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अपने चेहरे पर चमक लाने के लिए मेकअप करते हैं और फिर कैमरे के सामने आ जाते हैं। इसलिए मीडिया केवल नरेंद्र मोदी को दिखाता है। आगे उन्होंने कहा था कि वे सुबह उठकर एक बार नहाते हैं और फिर अपना चेहरा अगले दिन धोते हैं। इस कारण कैमरों पर उनके चेहरे अच्छे नहीं दिखते, जिस वजह से मीडिया के लोग उनका चेहरा नहीं दिखते।
थम नहीं रहे हैं नेताओं के बिगड़े बोल
चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं की फिसलती जुबान पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी धर्म के नाम वोट मांगने पर चुनाव आयोग की कार्रवाई का सामने कर रहे हैं। वहीं सपा नेता आजम खान महिला विरोधी बयान देकर आयोग के निशाने पर आए थे। केंद्रीय मंत्री उमा भारती प्रियंका गांधी को 'चोर की पत्नी' कहकर आलोचनाओं का सामना कर रही हैं।
कर्नाटक में दो चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण के तहत मध्य और दक्षिण कर्नाटक की 14 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद राज्य के तटीय और उत्तरी इलाके में दूसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को मतदान होगा। इन चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे। बता दें, कर्नाटक में सरकार चला रहे कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों से टक्कर मिलेगी।