बिहार: विधानसभा चुनावों से पहले नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल हुए पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे
बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) गुप्तेश्वर पांडे जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति (VRS) ली थी। पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि पांडे ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नौकरी से इस्तीफा दिया है। अब इन कयासों की पुष्टि हो गई है और वो अगले महीने होने वाले चुनावों से पहले नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल हो गए हैं।
नीतीश कुमार ने पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया- पांडे
JD(U) में शामिल होने के बाद पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था। उन्होंने कहा, "खुद मुख्यमंत्री ने मुझे बुलाकर पार्टी में शामिल होने को कहा है। पार्टी जो भी काम देगी, मैं वो करूंगा। मुझे राजनीति की समझ नहीं है। मैं एक साधारण आदमी हूं, जिसने समाज के वंचित लोगों की सेवा करते हुए अपना समय व्यतीत किया है।"
अगले साल फरवरी तक था पांडे का कार्यकाल
बतौर DGP पांडे का कार्यकाल 28 फरवरी 2021 तक था। हालांकि, उन्होंने मंगलवार को कार्यकाल पूरा होने से पहले रिटायरमेंट लेने का फैसला किया, जिसे सरकार ने तुरंत मंजूर कर लिया। इसके लिए उन्हें नियमों में भी राहत दी गई है।
लोकसभा उपचुनाव लड़ने की खबरें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतीश कुमार उन्हें वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में अपनी पार्टी का उम्मीदवार बना सकते हैं। इस सीट पर विधानसभा चुनावों के साथ ही वोट डाले जाएंगे। साथ ही ऐसी भी खबरें हैं कि उन्हें उनके गृह जिले बक्सर की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। बिहार में अगले महीेन चुनाव होने हैं, ऐसे में जल्द ही उनकी दावेदारी साफ हो जाएगी।
शनिवार को नीतीश कुमार से की थी मुलाकात
गु्प्तेश्वर पांडे ने शनिवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। इसके बाद उन चर्चाओं ने फिर जोर पकड़ लिया था कि वो राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि, मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि वो उनमें नीतीश कुमार द्वारा उन पर दिखाए गए भरोसे के लिए धन्यवाद देने आए हैं। हालांकि, VRS के बाद उन्होंने कहा था कि अब वो आजाद हैं और अपनी मर्जी से फैसले ले सकते हैं।
नीतीश कुमार के निवास पर हुए पार्टी में शामिल
सुशांत सिंह मामले में सुर्खियों में रहे थे पांडे
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के मामले में भी पांडे अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने मुंबई पुलिस पर निशाना साधने के साथ-साथ रिया चक्रवर्ती पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
2009 चुनावों के समय भी VRS ले चुके थे पांडे
बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले पांडे 1987 बैच के IPS अधिकारी हैं। इससे पहले वो 2009 में भी VRS ले चुके थे। उस समय वो भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्हें उम्मीद थी कि भाजपा तत्कालीन सांसद लालमणि चौबे की जगह उन्हें चुनावी मैदान में उतारेगी, लेकिन पार्टी ने एक बार फिर चौबे को ही लोकसभा उम्मीदवार बना दिया। सियासी मंसूबे अधूरे रहने के बाद पांडे ने फिर से नौकरी में वापसी कर ली।